पहला सुख निरोगी काया, एक बहुत पुरानी कहावत एवं शाश्वत सत्य है जिसे हजारों वर्षों से लोग समझते आए है। निरोगी अर्थात स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है जिसे हर इंसान को समझना ही पड़ता है। कुछ बचपन से ही समझ जाते है, कुछ युवा अवस्था में समझते है नहीं तो बुढ़ापे में तो सभी को समझना ही पड़ता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी वर्जिश करना, सेहतमंद भोजन लेना एवं अच्छे व स्वच्छ वातावरण में रहना अति आवश्यक है। जोश एवं उमंग से लबरेज युवा श्री रिपुदमन बेवली जी (Mr. Ripu Daman Bevli) ने निरोगी काया वाले पहले सुख को प्राप्त करने के लिए वर्जिश के लिए वॉकिंग (walking) को चुना परन्तु उन्होंने इसके साथ कुछ ऐसा किया की आज वो युवाओं के लिए रोल मॉडल बन गए है। आपने ना सिर्फ अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए मेहनत की बल्कि पूरे समाज की सेहत का ध्यान देते हुए स्वच्छता का एक नूतन एवं अभिनव अभियान छेड़ दिया जिससे आज लाखों लोग जुड़ते जा रहे है।
रिपु दमन जी एक प्लोगर (plogger) है, जिसका मतलब होता है ऐसा व्यक्ति जो सुबह की सैर करते हुए राह में फैले कचरे को उठा कर सफाई भी करता जाए (jogging with picking up litter)। दौड़ते रहना एवं रास्ते में पड़ने वाले कूड़े, कचरों को इकट्ठा करते जाना, साफ करते रहना, यह धरती मां के प्रति, पर्यावरण के प्रति बेमिसाल साधना है। सामान्यतः ऐसा करने वालों का अभाव है, परंतु श्री रिपु दमन जी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो धरती को साफ-सुथरा रखने को अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी मानते हैं। दिल्ली निवासी श्री रिपुदमन बेविल जी का मानना है कि शरीर को अंदर से मजबूत एवं स्वस्थ बनाने के लिए अधिकांश लोग जॉगिंग, वाकिंग, जिमिंग, योगा आदि करते है परन्तु शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बाह्य वातावरण का साफ-स्वच्छ होना भी उतना ही आवश्यक है क्योंकि कूड़ा-करकट एवं गंदगी ही सौ बीमारियों कि जड़ है अतः रिपु दमन जी ने धरती को कूड़े-कचरे से मुक्त रखने का सपना देखा और इसी दिशा में आप सतत क्रियाशील रहते हैं।
लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए मैराथन वॉक (marathon walk) का आयोजन काफी अरसे से हो रहा था परन्तु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए खेल मंत्रालय ने “प्लोगिंग मैराथन” (plogging marathon) यानी दौड़ते-दौड़ते कचरा को जमा करने की दौड़ का आयोजन करना शुरू कर दिया है। प्लोगिंग के इस अच्छे कार्य में रिपु दमन जी बीते कुछ वर्षों से लगे हुए थे अतः आपकी साधना को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी आपकी अत्यधिक सराहना की एवं खेल मंत्री जी श्री किरण रिजाजू जी ने “फिट इंडिया” कार्यक्रम के तहत होने वाली प्लॉगिंग दौड़ में आपको ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
पॉल्गिंग के माध्यम से बच्चों एवं युवाओं के बीच अत्यधिक लोकप्रिय रिपु दमन जी को “इन शेप रनर्स क्लब” (Inshape Runner’s Club) कोटा, राजस्थान ने एक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया ताकि लोग आपसे प्रेरित हो सकें तो आपने सोचा कि ऐसा क्या अलग किया जाए कि सभी सचमुच प्रेरित हों और इसके बाद रिपु दमन जी ने वो कार्य किया वो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया। 5 जनवरी 2020 को रिपु दमन जी ने इस मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया तथा 50 किलोमीटर प्लॉगिंग करते हुए “सर्वाधिक दूरी तक पॉल्गिग करने का” (longest plogging run by an individual) नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) (GBWR) में अपना नाम दर्ज कराया।
15 नवंबर 1987 को जन्मे श्री रिपुदमन जी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के उपरांत शुरुआती दौर में कुछ कार्य किए तदुपरांत भारत को कूड़ा मुक्त एवं स्वच्छ कराने की दिशा में प्रयास करने का कार्य प्रारंभ कर दिया। समय के साथ आप इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ते गए और आपके कार्यों को देख कर लोग प्रशंसा करने लगे। “माई सिटी माई रिस्पांसिबिलिटी” (My city my responsibility) का उद्देश्य लेकर लोगों को समझाने वाले श्री रिपु दमन जी 60 दिनों में 50 देशों में स्वच्छता अभियान चला चुके हैं। आज रिपु दमन जी को “प्लागिंग मैन आफ़ इंडिया” (Plogging man of India) के नाम से बेहद सम्मानित नजरों से देखा जाता है।