मेवाड़ विश्वविद्यालय, चित्तौड़गढ़ (Mewad University, Chittorgarh) द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बहु विषयक ई-कॉन्फ्रेंस (multi disciplinary e conference) का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय प्रो. डॉ. अशोक कुमार गदिया जी ने किया। यह अंतरराष्ट्रीय ई-कांफ्रेंस फाइन आर्ट्स, संस्कृत, साहित्य, योग विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवीन शोध पर कोरोना वायरस कोविड-19 (Vivid 19) के परिपेक्ष्य में की गई जिसे डॉ राजेश कुमार सैनी (Prof. Rajesh Kumar Saini) के एक्टर विजन थिएटर फिल्म एंड टेलीविजन विभाग (Actor Vision Theatre, Film & Television) एवं योग विभाग (Yog department) द्वारा आयोजित किया गया। मेवाड़ विश्वविद्यालय ने इस कॉन्फ्रेंस में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में सर्वाधिक विविध विषयो पर शोध पत्र प्रस्तुत करने वाली ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस (most vivid fields research papers presented in an online conference) शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर, शिक्षा जगत में एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया, जिसकी अधिकृत घोषणा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (GBWR) के प्रतिनिधि ने की। वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित होने की घोषणा विधिवत रूप से की गई जिसमें सभी अतिथि, मुख्य वक्ता एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में देश-विदेश के अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों ने अपने रिसर्च पेपर एवं विचारों से देश दुनिया को अवगत कराया। प्रमुख विद्वानों में मुख्य अतिथि के रूप में रिमझिम रेडियो के निदेशक डॉ. एम मुनीर मानी जी (कनाडा), साहित्यकार श्री गोपाल मधु जी (कनाडा), डॉ. तूलिका सिंह जी (एम.डी एम.एस यू.एस.ए अमेरिका), पूज्य स्वामी परमार्थदेव जी (निदेशक वैदिक गुरुकुलम्, पतंजलि योग पीठ), डॉ. जयदीप आर्य जी (चेयरमैन हरियाणा योग परिषद एवं केंद्रीय प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट) श्री सुनील शास्त्री जी (प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार) आदि अतिथि वक्ताओं ने योग के माध्यम से कोरोना से लड़ने और जीवन के महत्व पर विचार एवं रिसर्च पेपर से पूरे विश्व को संदेश दिया। इस अंतरराष्ट्रीय ई-कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफे डॉ. अजय कुमार जी (आई.ई.सी विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश), कुलपति प्रोफे डॉ. के वी एस. एम. कृष्णा जी (मंगलायतन विश्वविद्यालय अलीगढ़), डॉक्टर संजीव पुरी जी ( कुलपति, ग्लोबल विश्वविद्यालय गढ़वाल), प्रो. डॉ. ब्रिगेडियर जी, डॉ. प्रदीप चितकारा जी (पंजाब विश्वविद्यालय), प्रो. एस. जी. जैन जी (डीन, आई.आई.टी मंडी, हिमाचल प्रदेश), एवं फिल्म एंड टेलीविजन रंगमंच अभिनेता “भाभी जी घर पर हैं” सीरियल के निदेशक डॉ. रोहिताश गौर जी (मुंबई) आदि ने अपने रिसर्च पेपर्स एवं विचार प्रस्तुत किए। इन सभी विद्वान अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन कॉन्फ्रेंस की चेयर पर्सन विश्व की पहली महिला डिलिट्, प्रो. डॉ. चित्रलेखा सिंह (डीन) मेवाड़ विश्वविद्यालय ने की।

इस अंतरराष्ट्रीय ई-कांफ्रेंस में कुलपति डॉ वी. के वैद्य जी (रजिस्ट्रार), डॉ. सुभाष पारिक जी (डीन, एकेडमिक), डॉ. ध्वजकीर्ति शर्मा जी , डॉ. चित्रलेखा सिंह जी (डीन) मेवाड़ विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम की सफलता एवं विश्व कीर्तिमान स्थापित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अंतरराष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजेश कुमार सैनी (थिएटर फिल्म एंड टेलीविजन विभागाध्यक्ष और टेक्निकल प्रभारी) एवं योगी जयवीर सिंह आर्य (योग विभागाध्यक्ष) ने किया।