Related Posts
-
जिंदगी इतनी भी मुश्किल नहीं होती।, मनुष्य इसमें खुद उलझ कर इसे मुश्किल बना देता है। हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी अपने लिये कभी अपनों के लिये, रिश्तें जब मजबूत होते है, बिना कहे ही महसूस होते है। अमूल्य संबंधों की तुलना कभी धन से न करें क्योंकि धन दो दिन काम आयेगा, जबकि संबंध उम्र भर काम आयेंगे।
-
रिश्ते, दोस्ती और स्नेह हर एक के मुक़द्दर में होते हैं, पर यह रुकते उन्हीं के पास हैं, जहाँ इनकी कदर होती है।
-
"अच्छाई-बुराई" "इंसान" के "कर्मो" में होती है। कोई "बांस" का "तीर" बनाकर किसी को "घायल" करता है, तो कोई "बांसुरी" बनाकर बांस में "सुर" को भरता है।
दोष कांटो पर भी कैसे डाले भाई साब, पैर हमने ही रखा था वो तो अपनी जगह सही थे।