Related Posts
-
इस दुनिया में "सफल" होने का सबसे अच्छा तरीका है उस 'सलाह' पर काम करना जो आप दूसरों को देते हैं पतझड़ में सिर्फ "पत्ते" गिरते हैं नज़रों से गिरने का कोई मौसम नही होता I
-
शिक्षा" हमें अंगूठे के निशान से हस्ताक्षर तक ले गयी। टैक्नोलॉजी हमें हस्ताक्षर से फिर अंगूठे के निशान पर ले आई। इसलिये सब फैसले हमारे नहीं होते, कुछ फैसले वक्त के भी होते हैं।
-
छल में बेशक बहुत बल है, लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है। यक़ीन करना सीखो, शक तो सारी दुनिया करती है "इज्जत और तारीफ" मांगी नही जाती है, कमाई जाती है।
“दुनिया की लगभग हर चीज सिर्फ ठोकर लगने से ही टूट जाती है, सिर्फ एक कामयाबी ही है, जो ठोकर खाने के बाद ही मिलती है।”