दुनिया का सबसे छोटा चैस खेलने वाला पूरा सेट बना लेना, विश्व की सबसे छोटी मधुर धुन दायिनी बांसुरी बनाना एवं गणेश भगवान की सबसे छोटी मूर्ति बनाकर गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने वाले मध्यप्रदेश के बड़वा जिले के सेंधवा गांव के निवासी रिटायर्ड इंजीनियर श्री अशोक कुमार गर्ग(Ashok Kumar Garg) जी ने विश्व पटल पर अपने क्षेत्र का नाम दर्ज कराकर सभी को गौरवान्वित किया है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद आपका चयन पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में हो गया लेकिन क्योंकि बचपन से ही आपके अंदर एक लाजवाब कलाकार का हुनर था तथा आप खूबसूरत कलाकृतियां बनाया करते थे इसलिए आगे भी अपना यह कार्य आप निरंतर जारी रखा। आप माइक्रो आर्ट में काफी माहिर हैं इसी के चलते अद्भुत कलाकृतियों की रचना आपके द्वारा की गई ।श्री अशोक कुमार गर्ग जी ने चावल के दाने पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी, श्रीमती इंदिरा गांधी जी ,श्री राजीव गांधी जी, उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र जी के चित्र, फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी जी का चित्र ,दो बार संपूर्ण गायत्री मंत्र ,105 बार राम राम का लेखन ,राष्ट्रगान का लेखन, 40 हाथियों का चित्र बनाना, श्री अग्रसेन महाराज का चित्र बनाना, पोस्टकार्ड के सातवें हिस्से में 10800 बार राम नाम लिखना एवं नमोकार मंत्र का 2 बार लेखन सहित अन्य तमाम तरह के चित्र आप द्वारा उकेरे जा चुके हैं ।इसी तरह चने की दाल पर आपने प्रसिद्ध फिल्मकार स्वर्गीय राजकुमार जी का चित्र , साबूदाने पर पांच राजनेताओं का नाम लिखना ,इमली के बीज पर 625 बार राम नाम लिखना, आम की गुठली पर अनेक चित्र कार्य करना ,उस पर चेहरे बनाना तथा अन्य सैकड़ों आश्चर्यजनक कलाकृतियों की रचना आप द्वारा की गई है ।कोलकाता की काली माता की 55 मिलीमीटर की मूर्ति आपने बनाई है जो कुंदा नदी के पास काली माता के मंदिर में स्थापित की गई वर्ष 2015 में आपने मात्र 7 मिलीमीटर आकार की गणेश जी की मूर्ति 40 मिली मीटर आकार की एक अति सुंदर एवं बजने वाली बांसुरी कथा 8 मिली मीटर चौड़ी 8 मिली मीटर लंबी आधा मिली मीटर मोटी आकार आकार की शतरंज खेलने का सेट बनाकर आपने अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में दर्ज कराया ।आपने मात्र सात मिली मीटर आकार की विश्व की सबसे छोटी पतंग भी बनाई है ।आपके इस विशिष्ट हुनर को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं एवं शख्सियतों द्वारा आपको सैकड़ों सम्मान से नवाजा जा चुका है।