संगीत मानव जीवन के विभिन्न क्षणों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह व्यक्ति के जीवन में खुशी और आनंद फैलाता है। विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) ने कहा था “यदि संगीत प्रेम का भोजन है, तो बजाते रहो, मुझे इसकी अधिकता दो। इसकी अधिकता से भूख बीमार हो सकती है और मर भी सकती हैं।” संगीत हमे आत्मा से जुड़ने में मदद करती है। संगीत तीन तत्वों से मिलकर पूर्ण होता हैं जिसमें से एक है गीत(Song)। हाल ही में एक क्षेत्रीय लोरी गीत इंस्टाग्राम में अत्यधिक लोकप्रिय हुई और ऐसा मुकाम हासिल किया, जिसके कारण इसका नाम वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है।

चकोर फिल्म द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ी भाषा की क्षेत्रीय फिल्म ‘बेटा’ के लोरी गीत “जुगुर जुगुर जुग जुगावत रा (Jugur Jugur Jug Jugawat Ra)” ने इंस्टाग्राम (Instagram) में सबसे अधिक रील बनने की उपलब्धी हासिल की। इस गीत में 1 सितंबर 2024 तक में 50000 से अधिक रील बनाई जा चुकी हैं। जिसके कारण इस गीत का नाम “मोस्ट इंस्टाग्राम रील मेड यूजिंग रीजनल क्राडेल सांग (Most Instagram Reels Made Using Regional Cradle Song)” के शीर्षक के साथ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड (Golden Book Of World Record) में दर्ज किया गया। इस उपलब्धि को फिल्म बेटा के निर्देशक और लोरी गीत के लेखक श्री चन्द्र शेखर चकोर जी (Mr. Chandra Shekhar Chakor, Producer and Song Writer) के नाम दर्ज किया गया है। 22 नवंबर 2024 को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की छत्तीसगढ़ हेड श्रीमती सोनल राजेश शर्मा जी (Ms. Sonal Rajesh Sharma, GBWR Head, Chhattisgarh) द्वारा वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट और मेडल गीतकार चन्द्र शेखर चकोर जी को प्रदान किया गया। इस उपलब्धी की जानकरी फिल्म के वितरक श्री अलक राय जी (Mr. Alak Rai) ने दी।

अलक राय जी ने बताया कि यह लोरी गीत काफी लोकप्रिय हुआ है और घर-घर गुनगुनाया जा रहा है। इस गीत में इंस्टाग्राम में एक माह से बारह वर्ष तक के बच्चे सम्मलित हुए एवं यू ट्यूब (YouTube) में इसे 17 लाख से अधिक व्यू मिल चुके है। यह छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों का पहला गीत है जिसे वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। इस अवसर पर श्रीमती हेमा शुक्ला जी (Ms. Hema Shukla), श्रीमती शालिनी विश्वकर्मा जी (Ms. Shalini Vishwkarma), श्रीमती लेखाश्री जी (Ms. Lekhashri), श्री घनश्याम वर्मा जी (Mr. Ghanshyam), श्री लाभांश तिवारी जी (Mr. Labhansh Tiwari), श्री सुदामा शर्मा जी (Mr. Sudama Sharma), श्री दुर्गेश वर्मा जी (Mr. Durgesh Varma), श्रीमती मंजू जैसवाल जी (Ms. Manju Jaiswal) एवं श्री यतीश बंछोर जी (Mr. Yateesh Banchor) उपस्थित रहे और उपलब्धि की शुभकामनाएं दी।

Other Links :-

इंस्टाग्राम में सबसे अधिक रील बनने से बना वर्ल्ड रिकार्ड

World record created by making most reels in Instagram, lullaby song registered in world record