Related Posts
- पानी का असली स्वाद तब पता लगता है जब हम बहुत प्यासे होते हैं! ठीक उसी तरह प्रेम और सहयोग का पता तब चलता है जब हम बहुत कठिनाई में होते हैं।
- वक़्त के भी अजीब किस्से हैं किसी का कटता नहीं, और किसी के पास होता नहीं वक़्त दिखाई नहीं देता है, पर बहुत कुछ दिखा देता है अपनापन तो हर कोई दिखाता है, पर अपना कौन है ये वक़्त दिखाता है।
- मुस्कुराने की मकसद ना ढूंढो, वरना जिंदगी यूं ही कट जाएगी, कभी बेवजह भी मुस्कुरा कर देखो, आपके साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
जब हम नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे, समझदार हुए अब तो ये जिंदगी हमारे मजे ले रही है।