Related Posts
- शब्दों में धार नही, बल्कि आधार होना चाहिए। क्योंकि जिन शब्दों में धार होती है वो मन को काटते है। और जिन शब्दों में आधार होता है वो मन को जीत लेते है।
- "सारी मुसीबतें" रुई से भरे थैले की तरह होती हैं, देखते रहेंगे तो बहुत भारी दिखेंगी और उठा लेंगे तो एकदम हल्की हो जाएंगीं।
- जिंदगी इतनी भी मुश्किल नहीं होती।, मनुष्य इसमें खुद उलझ कर इसे मुश्किल बना देता है। हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी अपने लिये कभी अपनों के लिये, रिश्तें जब मजबूत होते है, बिना कहे ही महसूस होते है। अमूल्य संबंधों की तुलना कभी धन से न करें क्योंकि धन दो दिन काम आयेगा, जबकि संबंध उम्र भर काम आयेंगे।
हारे हुए की सलाह,जीते हुए का अनुभव और खुद का दिमाग इंसान को कभी हारने नही देता।