1 मई को ग्वालियर में स्थित शैक्षणिक संस्थान प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (Prestige Institute of Management and Research, Gwalior) ने अपनी स्थापना के पच्चीस  वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इतिहास रचते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Golden Book of World Records) में स्वर्णाक्षरों में अपना नाम अंकित करवाया है।

स्थापना दिवस मानने के दौरान प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ओफ् मैनेजमेंट एंड रिसर्च के एक हज़ार से अधिक विद्यार्थियों ने टेलीफोन के शेप में खड़े हो कर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में largest human depiction of telephone टाइटल के साथ दर्ज किया गया।

कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंडिया हेड श्री अलोक कुमार जी (Mr. Alok Kumar, India Head, GBWR) ने विश्व रिकॉर्ड बनने की अधिकारिक पुष्टि करते हुए प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ग्वालियर की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. तारिका सिंह को विश्व रिकॉर्ड का प्रोविज़नल सर्टिफिकेट प्रदान किया।

प्रेस्टीज ग्रुप के चैयरमैन डॉ. डेविश जैन जी (Dr. Davish Jain) एवं प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ग्वालियर डॉ. निशांत जोशी ने इंस्टिट्यूट की इस उपलब्धि पर सभी को शुभकामना प्रेषित की।