महावीर इंटरकांटीनेटंल सर्विस आर्गेनाइजेशन Mahaveer Intercontinental Service Organization, अनाम प्रेम (Anam Prem) एवं आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन (Acharya Tulsi Mahashraman Research Foubdation) के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग (मूक-बधिर) बच्चों का पांच दिवसीय स्किल डेवलपमेंट शिविर (Five days skill development camp for dumb & deaf children) का आयोजन गुवाहाटी, असम में किया जा रहा है। इस मूक-बधिर बच्चों के स्किल डेवलपमेंट शिविर में पूरे देश के कम से कम 25 प्रांत के बच्चों के हिस्सा लेने की संभावना है। यह कार्यक्रम 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 को धारापुर, गुवाहाटी, असम में होगा।
इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न तरह के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण सिखाया जाएगा और उनके मार्केटिंग करने की जानकारी भी दी जाएगी। इतना ही नहीं उन्हें बाद में भी किसी तरह की परेशानी हो तो सहयोग एवं मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
अभी तक 680 बच्चों के भाग लेने की स्वीकृति आ चुकी है व अनेक स्कूलों के आने व जाने के रिजर्वेशन भी हो चुकें हैं। इनके साथ शिक्षक एवं केयर टेकर भी रहेंगे। इस तरह से लगभग एक हजार लोगों की रूकने व भोजन, स्टेशन से लाने जाने, पूरे गुवाहाटी घुमाने की संपूर्ण व्यवस्था महावीर इंटरकांटीनेटंल सर्विस आर्गेनाइजेशन (Mahaveer Intercontinental Service Organization) के द्वारा निर्वाहित की जावेगी। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 वालेंटियर्स अपना पूरा समय देंगे ताकी बच्चों को किसी भी तरह से कोई भी समस्या न रहे।
महावीर इंटरकांटीनेटंल सर्विस आर्गेनाइजेशन (MISO) के अंतरराष्ट्रीय महासचिव, लोकेश कावड़िया जी (Mr. Lokesh Kavadiya, Internation General Secretary, Mahaveer Intercontinental Service Organization) ने बताया कि छत्तीसगढ़ से महावीर इंटरकांटीनेटंल सर्विस आर्गेनाइजेशन लगभग 30-35 सदस्य, ओड़िशा , मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात से भी सदस्यों की उपस्थिति रहेगी। हमारे अध्यक्ष वीर पुष्प जैन जी (Mr. Pushp Jain, President, Mahaveer Intercontinental Service Organization) भी सपरिवार मार्गदर्शन के लिए वहां पर होंगे। इन बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए असम के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अनेक हस्तियां शामिल होंगी।