पुराणों के अनुसार हिन्दू धर्म में विभिन्न देवी-देवताओं की मान्यता है जिनमें से तीन देवों को वरिष्ठ देवो की मान्यता दी गई है जिनको त्रिदेव के नाम से जाना जाता है। इन्हीं तीन देवो में से एक है भगवान शंकर(Lord Shiva)। भगवान शंकर को दुनिया भर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है एवं ज्यादातर स्थानो पर इनकी पूजा शिवलिंग के रूप में की जाती है। सभी शिवलिंगों में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग प्रमुख माने गए हैं। स्कंध पुराण में शिवलिंग को अनंत आकाश कहा गया है। भगवान शिव को देवों के देव भी कहा जाता है जिसके कारण इन्हें महादेव के नाम से भी जाना जाता है। दुनिया भर में अलग-अलग स्थानों में स्थित शिवलिंगों में से एक है मधेश्वर महादेव। दंत कथाओं के अनुसार मधेश्वर महादेव डाॅम राजाओं के काल में लोगों की परेशानीयों को दूर करने के लिए प्रकट हुए थे।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित मधेश्वर पहाड़ (Madheshwar Hill) जिसे मधेश्वर महादेव के रूप में पूजा जाता है उन्हें ‘विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक शिवलिंग’ के रूप में मान्यता मिली है। इस एतिहासिक उपलब्धि को ” गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book Of World Records)” में स्थान मिला है रिकॉर्ड बुक में इस उपलब्धि को “लार्जेस्ट नेचुरल फैक्सिमिली ऑफ शिवलिंग(Largest Natural Facsimile Of Shivling)” के शीर्षक के साथ मधेश्वर पहाड़ को दर्ज किया गया है। मधेश्वर पहाड़ 275 मीटर लंबा 1183 मीटर परिधि का है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के प्रतिनिधि श्रीमती हेमल शर्मा जी(Ms. Hemal Sharma, GBWR) और श्री अमित सोनी जी(Mr. Amit Soni, GBWR) ने वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी(Mr. Vishnudev Saay,Chief Minister, Chhattisgarh) को सौंपा।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए इसे प्रदेश के पर्यटन की उपलब्धियों में एक नया आयाम बताया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी(Mr. Vijay Sharma, Deputy Chief Minister), खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल जी(Mr. Dayal Das Baghel, Food Minister ), वन मंत्री श्री केदार कश्यप जी(Mr. Kedar Kashyap, Forest Minister), उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी(Mr. Lakhan Lal Devangan,Industry Minister), स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी(Mr. Shyaam Bihari Jaiswal,Health Minister) एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे़ जी(Ms. Laxmi Rajvade,Women and Child Development Minister) उपस्थित रहीं।

Other Links:-

Name of Madheshwar mountain of Chhattisgarh registered in Golden Book of World Records

छत्तीसगढ़ के मधेश्वर पहाड़ का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज