पुरातन काल से ही ईश्वर को प्रसन्न करने के कई अनुष्ठान व पाठ चले आ रहे हैं उन्हीं में से एक है हनुमान चालीसा। हिन्दू धर्म में हनुमान चालीसा का महत्व बहुत अधिक हैं। हनुमान चालीसा एक बेहद सहज और सरल बजरंगबली की आराधना में की गई एक काव्यात्मक 40 छंदों वाली रचना है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा होती हैं। हनुमान जी इस कलयुग में जाग्रत देव हैं। जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा हो जाती है उसको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। हनुमान चालीसा महाकवि तुलसीदास जी द्वारा रचित है तुलसीदास जी बाल्यावस्था से ही श्रीराम और हनुमान के भक्त थे, इसलिए उनकी कृपा से उन्होंने महाकाव्यों की रचना की है। मान्यता है कि हनुमान चालीसा के पाठ से कई तरह की तकलीफों का नाश हो जाता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि के साथ आरोग्य का वास होता है। यदि किसी कारण मन अशांत है तो हनुमान चालीसा के पाठ से मन को शांति मिल सकती है। हर तरह के भय का नाश भी इसके पाठ से हो सकता है।
01 जनवरी 2023 जहाँ पूरी दुनियाभर के लोग अलग-अलग तरीके से नववर्ष का स्वागत करते हैं वहीं भारत के असम में गुवहाटी की श्रीमति चंचल राठी जी (Mrs. Chanchal Rathi) ने हनुमान चालीसा को कुछ इस तरह से लिखा की विश्व कीर्तिमान बना दिया। उन्होंने “राम” शब्द का उपयोग करते हुए हनुमान चालीसा के एक-एक शब्द को लिखा और इसी तरह उन्होंने एक छोटे से कागज पर अपने हाथो से पूरी हनुमान चालीसा लिखी। इस अनोखे ढंग से हस्त लिखित हनुमान चालीसा को एक विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज करवाने के लिए उन्होंने गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) को एप्लीकेशन भेजी। GBWR की टीम ने एप्लीकेशन की जाँच करने के बाद “Smallest Hanuman Chalisa Handwritten with Words” के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में शामिल किया एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया।
हनुमान चालीसा के हर शब्द में बसे हैं – प्रभु श्री राम ! जिस तरह प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी के ह्रदय में राम बसते हे उसी तरह इस हनुमान चालीसा के हर एक शब्द में राम है। इस हनुमान चालीसा को कुछ तरह से लिखा गया है कि चालीसा के हर शब्द को राम-राम लिखकर कर शब्द की आकृति दी गयी हैं जो कि अद्भुत एवं अप्रतिम है।