जिंदगी इतनी भी मुश्किल नहीं होती।, मनुष्य इसमें खुद उलझ कर इसे मुश्किल बना देता है। हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी अपने लिये कभी अपनों के लिये, रिश्तें जब मजबूत होते है, बिना कहे ही महसूस होते है। अमूल्य संबंधों की तुलना कभी धन से न करें क्योंकि धन दो दिन काम आयेगा, जबकि संबंध उम्र भर काम आयेंगे।
by Newspositive