“योग” शब्द का उद्गम संस्कृत भाषा से हुआ है और इसका अर्थ ” जोड़ना, एकत्र करना” है। योगिक व्यायामों का एक पवित्र प्रभाव होता है और यह शरीर, मन, चेतना और आत्मा को संतुलित करता है। योग के प्राथमिक लाभों में से एक शारीरिक स्वास्थ्य और लचीलेपन को बढ़ावा देने की इसकी क्षमता है। योग में अभ्यास किए जाने वाले विभिन्न आसन या मुद्राएँ मांसपेशियों को धीरे-धीरे खींचती और मजबूत करती हैं, जोड़ों के लचीलेपन में सुधार करती हैं।नियमित अभ्यास के माध्यम से, अभ्यासकर्ताओं को ऊर्जा के स्तर में वृद्धि, मुद्रा में सुधार और शारीरिक बीमारियों के जोखिम में कमी का अनुभव होता है। योग के विभिन्न मुद्राओं एवं आसनों में से एक आसन हैं चक्रासन।चक्रासन एक बेहतरीन योगासन है, जिसे अंग्रेजी में व्हील पोज (Wheel Pose) भी कहा जाता है। इसे योग में उर्ध्व धनुरासन नाम भी दिया गया है। यह शरीर के एक-एक अंग को फायदा पहुंचाता है। सबसे बड़ी बात यह आपके दिल की हर मसल्स को खोल देता है। चक्रासन योग, ऐसी मुद्रा है जिसका अभ्यास काफी कठिन माना जाता है। शारीर के लचीलेपन और मांसपेशियों को अधिक मजबूती देने के प्रशिक्षित योगाभ्यासी चक्रासन चाल (Wheel Pose Walk) योग का भी अभ्यास करते हैं
हरियाणा के टोहाना में रहने वाले पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र कमल शर्मा (Kamal Sharma) योग के क्षेत्र में ऐसा कारनामा कर दिखाया कि विश्व पटल पर अपने जिले और प्रदेश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित कर दिया। उन्होंने सबसे कम समय में चक्रासन की मुद्रा में चलकर 100 मीटर तक की दूरी तय कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया कमल शर्मा ने यह अद्भूत कारनामा महज 1 मिनट 50 सेकंड में कर दिखाया। सबसे कम समय में चक्रासन की मुद्रा में इतनी दूरी तय करने के इस कारनामे को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में “Fastest Performance of 100 Meter Chakrasana Race” के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। कमल शर्मा की इस उपलब्धि पर प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री अवधेशानंद जी ने कार्यक्रम के दौरान हजारों लोगो की उपस्थिति में सम्मानित किया। गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज होने पर कमल शर्मा जी को पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी व तहसील प्रभारी श्री तरुण मेहता जी, श्री चन्दन आर्य जी, अनिल मेहता जी, श्री बाल्विन्द्र सिंह जी एवं समस्त नगर वासियों में शुभकामनाये प्रेषित की। कमल शर्मा जी की दादी एवं पिता श्री महिपाल शर्मा जी ने इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ संस्थान, हरिद्वार एवं पतंजलि योग समिति टोहाना को धन्यवाद दिया।
योग के क्षेत्र में अद्भूत प्रदर्शन एवं गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज होने पर कमल शर्मा जी को देश की कई प्रसिद्ध हस्तियों ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित की, इन मशहूर हस्तियों में विश्व प्रसिद्ध योगगुरु स्वामी रामदेव जी, WWE से पूरी दुनिया में ‘द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर भारतीय पेशेवर पहलवान, कुश्ती प्रमोटर और अभिनेता श्री दलीप सिंह राणा जी, हरियाणा के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, आयुष एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता जी, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला जी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ पंतजलि के प्रो. वाईस चांसलर डॉ. महावीर अग्रवाल जी भी शामिल है।