Related Posts
- जिस प्रकार "पानी" के बगैर, "नदी" का कोई मतलब नहीं रह जाता है, उसी प्रकार "मधुरता" के बगैर, "संबंधों" का कोई अर्थ नहीं रह जाता है।
- जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है, जिसके इरादों में हौसले की मिठास है, और जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है, उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ " गुलाब " है ।
- ' डर' कहता है,यह असंभव है। 'अनुभव' कहता है,यह जोखिम भरा है। ' तर्क ' कहता है,यह कठिन है। परंतु,' साहस ' कहता है, एक बार ' प्रयास ' तो कीजिए।
बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है, पर अच्छा आदमी बनना बड़ी बात है।