एक स्वस्थ्य शरीर प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा होती है परंतु लगभग हर व्यक्ति किसी न किसी रोग से ग्रसित है। उनमें से एक रोग कैंसर (cancer) भी है जो एक बहुत खतरनाक और जानलेवा बीमारी है, मगर इसका रोकथाम सम्भव है। भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे है इसलिए लोगों को कैंसर के बारे में जागरूकता और ज्ञान बढ़ाना महत्वपूर्ण है। कैंसर का शीघ्र पता लगने से इसका प्रबंधन और उपचार के लिए जीवनशैली में बदलाव ला कर इसका रोकथाम किया जा सकता है। लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक करने के लिए विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) भी मनाया जाता है।
कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व भर में जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं। इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में “इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर कैपिटल” द्वारा “सबसे बड़ा कैंसर जागरुकता शिविर” (Largest Cancer Awareness Camp) के तहत छः सौ तीस (630) लोगों को कैंसर के कारण और बचने के तरीके को बताया गया। साथ ही निःशुल्क परीक्षण भी किया गया। 20 जनवरी 2025 को हुए इस शिविर को वर्ल्ड रिकार्ड के रूप में “Largest Cancer Awareness Camp” के शीर्षक के साथ “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स” (Golden Book of World Records) में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया गया। इस शिविर को क्लब अध्यक्ष श्रीमती रश्मी मिरानी जी (Ms. Rashmi Mirani) के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।
इस शिविर में 48 गाँवों के 630 लोगों ने कैंसर के कारणों, रोकथाम, उपचार को समझा एवम रोगों की जाँच करवाई। इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाँ. मधुप्रिया अग्रवाल जी (Dr. Madhupriya Agrwal, Gynecologist), मेडिसिन विशेषज्ञ डाँ. सुमित सिंह जी (Dr. Sumit Singh, Medicine Specialist), नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉं. मनीष श्रीवास्तव जी (Dr. Manish shrivastav, Ophthalmologist) एवं डॉं. शोभा शर्मा जी (Dr. Shobha Sharma) ने अपनी सेवाएँ प्रदान की डाँ. मिथिलेश चौधरी जी सी एम ओ (Dr. Mithilesh Chaudhary, CMO) एवं डाँ. विकास तिवारी जी (Dr. Vikash Tiwari) शिविर के दौरान उपस्थित रहें और शिविर की सफलता की शुभकामनाएं दीं।
Other Links:-