देश की आज़ादी के 75 वर्ष होने के अवसर पर पूरे देश भर में ”आज़ादी का अमृत महोत्सव” मनाया गया। जिसमे अलग-अलग संस्थाओ द्वारा अनेक एसे कार्य किये गये जो इस महोत्सव को समर्पित हैं। इस प्रकार आज़ादी के 75 वें वर्ष को चिन्हित करते हुए हरियाणा योग आयोग (Haryana Yog Aayog) द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “मातृ वंदना-राष्ट्र वंदना अभियान” के अंतर्गत “75 लाख सूर्य नमस्कार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत एक निश्चित कालावधि दिनांक 12 जनवरी 2023, (“राष्ट्रीय युवा दिवस”-स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस) से 14 फरवरी 2023 (महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती) तक लोगों द्वारा प्रतिदिन 13 बार सूर्य नमस्कार करने का आग्रह किया गया जिसमे राज्य के नागरिक स्वेच्छा से वेबसाइट https://75lakhsuryanamaskarharyana.com/ के माध्यम से पंजीयन करवा कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। हरियाणा योग आयोग जो कि डॉ. जयदीप आर्य जी (Dr. Jaideep Arya) की अध्यक्षता में हरियाणा में योग के प्रमोशन, प्रशिक्षण, शोध, विकास और इसके लाभों के प्रचार एवं प्रसार का कार्य कर रहा है ने विशेष प्रयाश किया।
हरियाणा योग आयोग (Haryana Yog Aayog) ने “मातृ वंदना-राष्ट्र वंदना अभियान” के अंतर्गत 12 जनवरी से 14 फरवरी, 2023 की अवधि में हरियाणा एवं चंडीगढ़ से कुल 20,26,070 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण प्राप्त किया। हरियाणा योग आयोग ने 34 दिनों की अवधि में 75,00,000 (पचहत्तर लाख) सूर्य नमस्कार की गिनती हासिल करने का लक्ष्य” रखा था जो योग साधको के समर्थन से आयोग ने निर्धारित लक्ष्य से 20 गुना अधिक संख्या को पार करते हुए 15,80,33,460 (पंद्रह करोड़ अस्सी लाख तैतीस हजार चार सौ साठ) का आंकड़ा हासिल किया।
हरियाणा योग आयोग द्वारा इस उपलब्धि को एक विश्व कीर्तिमान के रूप में दर्ज करवाने हेतु ”गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” (Golden Book of World Records) को आवेदन प्रेषित किया गया। गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा आंकड़ो की सघन जाँच के पश्चात आयोग की इस उपलब्धि को “Largest Feat of Yogic Surya Namaskar Performance” के शीर्षक के साथ गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। जिसकी अधिकारिक घोषणा गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंडिया हेड श्री अलोक कुमार जी (Mr. Alok Kumar, India Head, GBWR) द्वारा हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य जी (Dr. Jaideep Arya) एवं अन्य गणमान्य जनों की उपस्तिथि में श्रीमती जी. अनुपमा (IAS Smt. G. Anupama, Additional Chief Secretary- Health & Family Welfare Department, Haryana) को सर्टिफिकेट देकर की।
इस आयोजन में अनेक संस्थानों नें महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जिनमे प्रमुख हैं- आयुष, फिट इंडिया, भारत स्वाभिमान, आरोग्य भारती, गीता परिवार, आर्ट ऑफ़ लिविंग, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, श्री कृष्णा आयुष विश्व विद्यालय कुरुक्षेत्र, बी. पी. एस. महिला विश्व विद्यालय, राजकीय शिक्षा कॉलेज, हेल्थ केयर सेक्टर स्किल काउंसिल, हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट, हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन, चौधरी रणवीर सिंह विश्व विद्यालय जींद, कुरुक्षेत्र विकास मंडल, राष्ट्रीय सेवा योजना, योग भारती, कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय, हरियाणा राज्य महिला आयोग, योग मित्र, डी. ए. वी. कॉलेज मेनेजिंग कमेटी, आर्य युवा समाज आदि।