उत्साह और मोटिवेशन एक ऐसी चीज़ है जो व्यक्ति को कुछ भी करने के लिए प्रेरित कर सकती है और सशक्त बना सकती है। अगर व्यक्ति मोटीवेटेड है तो वह असम्भव दिखने वाला कार्य भी कर सकता है यहाँ तक कि वह पहाड़ भी तोड़ सकता हैं। उदाहरण के तौर पर देखे तो दशरथ मांझी ने अपने मोटिवेशन और प्रेरणा से पहाड़ खोद कर रास्ता बना दिया था और त्रेता युग में जमवंत जी द्वारा प्रेरित करने पर हनुमान जी ने सीता माता को खोजने के उद्देश्य से एक ही छलांग में समुद्र को लांघकर पार दिया था।
ऐसे ही अगर मोटिवेशन की बात करें तो भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं बिज़नेस कोच है डॉ. विवेक बिंद्रा जी (Dr. Vivek Bindra, Motivation speaker, leadership consultant and business coach)। डॉ. विवेक बिंद्रा जी आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैँ, इनके लिए कहा जाता है कि “आप सोते को भी जगा देते है और उसके अन्दर इतना मोटिवेशन और एनर्जी भर देते है कि वो बड़े-बड़े काम कर सकता हैं”। आपकी मोटिवेशनल बातें लोगों के दिलों में बस जाती हैं। डॉ. विवेक बिंद्रा जी का आर्गेनाइजेशन बड़ा बिज़नेस (Bada Business) आज भारत में एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र बहुत बड़े-बड़े काम कर रहा हैं। इनका मोटिवेशनल दृष्टिकोण इनके वीडियों और सेमिनारों के माध्यम से लगातार नए एंटरप्रेन्योर्स एवं युवओं को उनके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उत्साहित करता है और उन्हें निरंतर सीखने और सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करता है। आपके संदेश में सफलता के लिए कड़ी मेहनत, सामर्थ्य और सही मार्ग पर चलने की महत्वपूर्ण बातें होती हैं।
देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में दिनांक 23-24 सितम्बर 2023 को डॉ. विवेक बिंद्रा जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बड़ा बिज़नेस द्वारा “एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड इवेंट” (Entrepreneur’s Launchpad Event) आयोजित किया गया। जिसमे देशभर से विभिन्न एंटरप्रेन्योर्स एवं व्यवसाय मालिक शामिल हुए। यह कर्यक्रम देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का पहला ऐसा एक मात्र कार्यक्रम था जिसमे एक साथ, एक ही स्थान पर सबसे अधिक संख्या में एंटरप्रेन्योर्स शामिल हुए। एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड इवेंट का मुख्य उद्देश्य इस इवेंट में शामिल हुए एंटरप्रेन्योर्स एवं व्यवसाइयों एवं अन्य लोगों में व्यवसाय चलाने की क्षमता, स्थाई सफलता के लिए रणनीति एवं व्यवसाय के सफ़र में आने वाली आपदाओं को अवसर में बदलने वाली मानसिकता प्रदान करना था एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड इवेंट के अंतर्गत सर्वाधिक लोगों के बीच डॉ. विवेक बिंद्रा जी द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप पर लिए सेशन को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) द्वारा “Largest Session on Entrepreneurship” के शीर्षक के साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। विश्व कीर्तिमान का प्रोविज़नल सर्टिफिकेट कार्यक्रम में उपस्थित गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head GBWR) एवं इंडिया हेड श्री अलोक कुमार जी (Mr. Alok Kumar, India Head, GBWR) द्वारा प्रदान किया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा पर खचाखच भरा इंदिरा गांधी स्टेडियम तालियों की गाडगडाहट से गूँज उठा। डॉ. मनीष विश्नोई जी ने देशभर से आये प्रतिभागियों के उत्साह एवं डॉ. विवेक बिंद्रा के मार्गदर्शन में बड़ा बिज़नेस की टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। डॉ. विवेक बिंद्रा ने इस एचीवमेंट को अपनी माता जी श्रीमती प्रभा बिंद्रा जी को समर्पित किया। इवेंट में मौजूद सभी लोगों ने डॉ. विवेक बिंद्रा जी को बधाई देते हुए ख़ुशी व्यक्त की।
एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड इवेंट में शामिल हुए एंटरप्रेन्योर्स, व्यवसाइयों एवं स्टार्टअप फाउंडर्स के उत्साहवर्धन एवं उन्हें व्यवसाय की बारीकियों से परिचित करने के लिए देश के प्रसिद्ध नेता, अभिनेता, लाइफ कोच, एवं गुरुओं ने कार्यक्रम में शिरकत की एवं अपने तजुर्बे साझा कर कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों को उनके लक्ष्य प्राप्ति की राह पर पर अडिग रहने हेतु प्रेरित करते हुए सफलता के नए मंत्र भी प्रदान किये। एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड इवेंट में विशेष वक्ताओं एवं विशेष अतिथि के रूप में मशहूर फिल्म अभिनेता श्री सुनील शेट्टी जी (Mr. Suniel Shetty), मशहूर फिल्म अभिनेता एवं व्यवसायी श्री विवेक आनंद ओबोरॉय जी (Mr. Vivek Anand Oberoi), भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पियूष गोयल जी (Mr. Piyush Goyal, Minister of Commerce & Industry), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मेनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ श्री आशीष चौहान जी (Mr. Ashish Chouhan, MD & CEO NSE), देश के महशूर शिक्षक खान सर (Khan Sir), UPSC कोच एवं गुरु श्री अवध ओझा सर (Mr. Avadh Ojha Sir), सामाज सुधारक एवं आध्यात्मिक गुरु गौरांग दास प्रभु जी (Shri Gauranga Das Prabhu ji), सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एवं यूट्युबर श्री रणवीर अल्लाहबादिया जी (Mr. Ranveer Allahbadia) आदि प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहें। रुचिर गुप्ता ट्रेनिंग अकादमी (Ruchir Gupta Training Academy) एवं फ्लेक्सी फनल (FlexiFunnels) सरदार धाम GBPS Expo आदि संस्थाओं का भी इस कार्यक्रम मे सहयोग रहा। सोनू निगम शो (Sonu Nigam Show) भी इस कार्यक्रम का एक आकर्षण रहा।
डॉ. विवेक बिंद्रा जी द्वारा इससे पूर्व भी विश्व कीर्तिमान स्थापित किये गए हैं जिन्हें गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया जा चुका हैं। मई 2016 को दिल्ली में डॉ. विवेक बिंद्रा जी द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में चार सौ से अधिक कॉरपोरेट्स के सात सौ उनतीस (729) मानव संसाधन पेशेवरों (HR Professionals) ने भाग लिया। एक ही स्थान पर एक ही पेशे से सम्बंधित सर्वाधिक लोगों के एकत्रित होने पर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स द्वारा ” Largest Congregation of HR Professionals” शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया था साथ ही जुलाई, 2022 में डॉ. विवेक बिंद्रा जी द्वारा YouTube पर “आर्ट ऑफ़ पेरेंटिंग” विषय पर लाइव वेबिनार का आयोजन किया जिसे तीस हज़ार नौ सौ तेरह (30,913) दर्शकों ने लाइव देखा। पेरेंटिंग की कला पर आधारित वेबिनार को सर्वाधिक लोगों द्वारा लाइव देखे जाने पर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स द्वारा “Most Live Viewers in a YouTube Live Webinar on Art of Parenting” शीर्षक के साथ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया।
डॉ. विवेक बिंद्रा जी की मेहनत, व्यवसायिक ज्ञान और अनुभव के कारण यह इवेंट देशभर के एंटरप्रेन्योर्स को सफलता की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाने में मदद करेगा। एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड इवेंट एक महत्वपूर्ण और प्रेरणास्पद पहल है जो देशभर के एंटरप्रेन्योर्स को उनके सपनों को हासिल करने के लिए मदद करेगी। यह इवेंट उन एंटरप्रेन्योर्स के लिए एक महत्वपूर्ण टूल था जो अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सजग हैं और अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड इवेंट का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मे शामिल होना, न केवल नए भारत के युवाओं में कुछ बड़ा करने के जज़्बे को दर्शाता है वरन डॉ. विवेक बिंद्रा एवं बड़ा बिज़नेस की टीम की सफलता को भी प्रदर्शित करता है।