खुश होना बहुत सरल है, किन्तु सरल होना अत्यन्त कठिन है। 

“गुस्सा” माचिस कि एक काड़ी के तरह है जो दूसरों से पहले खुद को जलाता है। “जो सबसे पहले क्षमा मांगता है वह सबसे बहादुर है, जो सबसे पहले क्षमा करता है वह सबसे शक्तिशाली है और जो सबसे पहले भूल जाता है वह सबसे सुखी।”

खुश होना बहुत सरल है, किन्तु सरल होना अत्यन्त कठिन है। 

प्रभू कहते हैं – अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का तुरन्त जबाव दे देता हूँ तो मैं तुम्हारे विश्वास को और पक्का करता हूँ।, अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का तुरन्त जबाव नहीं देता हूँ तो मैं तुम्हारे धैर्य की परीक्षा लेता हूँ।, अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का बिल्कुल भी जवाब नही देता हूँ तो मैने तुम्हारे लिये कुछ और ही अच्छा सोच रखा है |