योग्यताएं कर्म से पैदा होती हैं जन्म से हर व्यक्ति शून्य होता है जब इंसान करवट लेता है, तो दिशा बदल जाती है, और जब वक्त करवट लेता है तो दशा बदल जाती है।
by Newspositive
‹ Previous “खुशियों” का ताल्लुक “दौलत” से नही होता जिसका मन “मस्त” है उसके पास “समस्त” है।
Next › प्रभू कहते हैं – अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का तुरन्त जबाव दे देता हूँ तो मैं तुम्हारे विश्वास को और पक्का करता हूँ।, अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का तुरन्त जबाव नहीं देता हूँ तो मैं तुम्हारे धैर्य की परीक्षा लेता हूँ।, अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का बिल्कुल भी जवाब नही देता हूँ तो मैने तुम्हारे लिये कुछ और ही अच्छा सोच रखा है |
Related Posts
"दुनिया" के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है कि "मंगल ग्रह" पर "जीवन" है या नहीं पर "इंसान" ये नहीं ढूँढ रहा है कि "उसके जीवन में मंगल है या नहीं"
दिमाग कचरे का डब्बा नही, जिसमे आप, क्रोध, लोभ, मोह, अभिमान, और जलन रखे, दिमाग एक खजाना है जिसमे आप, प्यार, सम्मान, ज्ञान, विज्ञान, मानवता, दया, जैसी बहुमूल्य चीजे रख सकते है। याद रखिये असफलता अनाथ होती है, और सफलता के रिश्तेदार अनेक होते हैं। जहाँ आप कुछ नहीं कर सकते। वहाँ भी एक चीज जरूर कीजिए। "कोशिश "
"वाणी" और "पानी" दोनों में ही "छवि" नज़र आती है "पानी" स्वच्छ हो तो "चित्र" नज़र आता है "वाणी" मधुर हो तो "चरित्र" नज़र आता है।