मंगलवार तड़के सरायपाली, छत्तीसगढ़ (Saraipali, Chhattisgarh) के सभी प्रमुख मार्ग हरि के रंग में तब रंग गए जब छत्तीसगढ़ संकीर्तन समिति एवं युवा समाजसेवी रुपेश कुमार (Social Worker Mr. Rupes Kumar) के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे महिला व पुरुष की कीर्तन मंडलियो द्वारा शहर के चारो प्रमुख मार्ग घंटेश्वरी मंदिर से जयस्तम्भ चौक, कुटेला चौक से जयस्तम्भ चौक, पतेरापाली से जयस्तम्भ चौक एवं झिलमिला से जयस्तम्भ चौक तक 250 कीर्तन मंडलियो द्वारा कीर्तन एवं नगर भ्रमण किया गया। सभी कीर्तन मंडलियो ने चैतन्य महाप्रभु का आव्हान करके कीर्तन शुभारम्भ किया।
कीर्तन मंडली में लगभग हाज़ारों संकीर्तन प्रेमियों द्वारा एक साथ “हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे” के हरि जप से पूरा नगर मानो भक्ति भाव में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा था। इस प्रकार का विशाल नगर कीर्तन अपने आप में अभूतपूर्व था। इस विशाल नगर कीर्तन का समापन पूर्व निर्धारित स्थान नयी मंडी प्रांगण में संस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ किया गय।। नई मंडी में सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्य गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश की सभी कीर्तन मंडलियों को विशेष पहचान दिलाने तथा उन्हें शासन से अनुदान दिलाने के उद्देश्य से नगर में यह वृहद आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड. (Golden Book of World Records) के एशिया प्रमुख डॉ. मनीष विश्नोई एवं उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम का सर्वेक्षण किया गया एवं विशाल नगर कीर्तन को “Most Groups Participated in a Strolling Prayer Fest” के शीर्षक से साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान कर कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृति विभाग के उप संचालक जे आर भगत जी थे एवं अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल जी द्वारा की गयी।
विशिष्ट अतिथी के रूप में सीता अमृत पटेल जी, अमित मिंज जी, सरपंच संघ अध्यक्ष विनय पटेल जी, अंतर्ला सरपंच प्रकाश सोना जी, कोदोगुडा सरपंच अजय तांडी जी, बरडीह सरपंच दुष्कल प्रधान जी, कलेंडा छिबर्रा सरपंच मिनकेतन पटेल जी, बी शैलेजाजि, संतलाल बारिक जी, दीपांजल बारिक जी, रोशना डेविड जी आदि उपस्थित थे।
सभी संकीर्तन प्रेमियों के लिए स्वल्पाहार सहित दोपहर में महाप्रसाद भंडारे का आयोजन भी किया गया और साथ ही नगर के अनेक स्थानों पर नगरवासियों द्वारा कीर्तन मंडलियो पर पुष्प वर्षा कर संकीर्तन प्रेमियों का उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि श्री भगत ने बताया कीर्तन मंडलियो के लिए शासन की ओर से अनुदान की मांग गई थी, उस पर संस्कृति विभाग की ओर से उन्होंने सहमती जताई। इस कार्यक्रम के आयोजक रुपेश जी ने कीर्तन मंडलियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कीर्तन समितियों के पंजीयन एवं उनके अनुदान की प्रक्रिया को पूर्ण करवाने तथा हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया एवं सराईपाली में हुए कीर्तन का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्वर्णाक्षरों से दर्ज होने पर हर्ष व्यक्त किया।