Related Posts
- योग्यताएं कर्म से पैदा होती हैं जन्म से हर व्यक्ति शून्य होता है जब इंसान करवट लेता है, तो दिशा बदल जाती है, और जब वक्त करवट लेता है तो दशा बदल जाती है।
- अच्छे लोगों की परीक्षा न लीजिए, वे पारे की तरह होते हैं कोई उन पर चोट करता है तो वे टूटते नहीं, फिसल कर चुपचाप आपकी जिन्दगी से निकल जाते हैं
- अच्छी भूमिका अच्छे लक्ष्य और अच्छे विचारों वाले लोगो को, हमेशा याद किया जाता है, मन में भी, शब्दो में भी और जीवन में भी।
ज्ञान की बारिश जहाँ भी हो रही हो भीगते रहिए। हर शख्स कुछ न कुछ सिखाता है बस सीखते रहिए।