श्री गणेश एवम माँ भगवती महामाया के आशीर्वाद से “श्री हरि हर शक्ति मठ” (Shri Hari Har Shakti Math, Atoot) ग्राम अटूट खास जिला खण्डवा में चल रहे एक वर्षीय दिव्य देवी पाठ अनुष्ठान का समापन आश्विन मास नव रात्रि में होने जा रहा है। जिसके तहत दुर्गा शप्तसती देवी पाठ (1 year Durga Saptsati Devi path) के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘पंच कुंडीय महायज्ञ’ (Panch Kundiy Mahayagna) का आयोजन किया जा रहा है।

मठ कि ओर से पंडित उदित केशोरे जी ने कहा कि जो भक्त यज्ञ पर बैठना चाहते है या अपनी ओर से जोड़ा बिठाना चाहते है वह आश्रम से संपर्क कर सकते है।

श्री हरि हर शक्ति मठ के श्री विष्णु महाराज जी बतलाया कि यज्ञ के अनुष्ठान में बैठने हेतु 15 दिन में अपना नाम रजिस्टर कराऐ एवम अपनी तरफ से दिव्य वृक्षारोपण (plantation) मैं सहयोगी बने। 9 दिन चलने वाले महायज्ञ में कन्या भोजन एवम महाभंडारे (Maha Bhandara) में अपने बच्चो के जन्मदिन उत्सव अथवा अन्य उत्सव की स्थित मे आप अपने या अपने परिवार के नाम से एक दिन के भंडारे में सहयोगी भी बन सकते है।

आयोजन के संयोजक श्री शरद विश्नोई (पिंटू भैया) ने सभी को इसमे शामिल होने का निवेदन प्रेषित किया।