8 सितम्बर 2021 को नेत्रदान (eye donation) के प्रति जागरूकता प्रसारित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (Akhil Bharatiya Marwadi Mahila Sammelan) द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Golden Book of World Records) मे स्वर्णाक्षरों मे अपना नाम अंकित किया है।
9 अक्टूबर 2021 को आयोजित एक वर्चुअल प्रोग्राम के दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head- GBWR) ने ऑफिशियल घोषणा करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति शारदा लखोटिया जी (Mrs. Sharda Lakhotia) ने बताया 8 सितम्बर 2021 को हमारी संस्था द्वारा नेत्रदान के प्रति जागरूकता प्रसारित करने के उद्देश्य से ऑनलाइन प्रोग्राम आयोजित किया गया था जिसमे 723 महिलाओं ने हिस्सा लिया था, इस प्रोग्राम को आज गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मे “Largest online program on eye donation awareness by women organization” शीर्षक के साथ दर्ज किया गया है।
संस्था की सचिव श्रीमति रेखा लखोटिया जी (Mrs Rekha Lakhotia) ने संस्था के बारे मे बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एक देशव्यापी संस्था है जिसमे 625 शाखाए है एवं 25000 से अधिक सदस्य है।
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए संस्था मे नेत्रदान विंग की हेड श्रीमति संध्या अग्रवाल जी (Mrs. Sandhya Agrawal) ने बताया कि संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से नेत्रदान, रक्तदान एवं देहदान के क्षेत्र मे कार्य किया जा रहा है आज नेत्रदान के कार्यक्रम के गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मे दर्ज होने पर हम सभी मे एक नया उत्साह का संचार हुआ है। संस्था की श्रीमति ऋतु मोडा जी (Mrs. Ritu Moda) ने इसे एक मील का पत्थर मानते हुए और अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़कर नेत्रदान के माध्यम से दृष्टिहीनों को दुनिया देख सकने के लिए नेत्रज्योति प्रदान करने के कार्य को और गति देने का आवाहन किया।
ऑनलाइन प्रोग्राम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों सहित विभिन्न प्रांत प्रकल्प प्रमुखों, अंचल प्रमुखों एवं सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत मे श्रीमति रेखा राठी जी (Mrs. Rekha Rathi) ने सबका आभार व्यक्त किया।