मानव सभ्यता के उदय के समय से ही मनुष्य को अपने शारीरिक अंगों को सुंदर, सुडौल, दीप्तिमान, कांतिमान रखने की भावना का भी जन्म हुआ। प्राचीन भारतीय ग्रंथों जैसे अग्नि पुराण, महाभारत, कौटिल्य कृत अर्थशास्त्र, अमरकोश, कामसूत्र आदि में शरीर को सुंदर बनाए जाने हेतु सामग्रियों का वर्णन है। प्रसिद्ध विद्वान गंगाधर की रचना गंधसार में इस प्रकार के उपायों का स्पष्ट उल्लेख मिलता है। इसी प्रकार महाकवि कालिदास की रचनाओं में भी वर्णन मिलता है। चाहे स्त्री हो अथवा पुरुष सुंदर दिखने की चाह दोनों में होती है, आखिर भला कुरूप कौन दिखना चाहता है। इंसान की इसी चाहत ने ब्यूटीशियन (Beautician) तथा ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) के चलन को जन्म दिया है। आज छोटे-छोटे शहरों यहाँ तक कि गाँव में भी ब्यूटीशियन तथा ब्यूटी पार्लर मिल जाएंगे। यह रोजगार उन्मुख व्यवसाय के रूप में दिनों-दिन काफी प्रचलित हो गया है तथा मात्र संभ्रांत वर्ग तक ही सीमित न रहकर जनसामान्य में भी अपनी पहुंच बना लिया है।

महाराष्ट्र प्रांत के अकोला निवासी श्री रमेश नारायण जी एवं श्रीमती कुसुम जी की गोद में 10 जुलाई 1981 को जन्मी ज्योति विनचंकर जी (Ms. Jyoti Vinchankar) ने कक्षा 8 की पढ़ाई के दौरान, वर्ष 1994 में मात्र 12 वर्ष की उम्र में ही ब्यूटी पार्लर का कार्य प्रारंभ कर दिया था। पिताजी की किराने की छोटी सी दुकान थी, जिससे वह परिवार को पालते पोषते थे। ज्योति जी ने अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए ग्रेजुएशन किया तथा अपना ब्यूटी पार्लर का काम भी जारी रखा। धीरे-धीरे आप सिद्धहस्त ब्यूटीशियन के रूप में प्रसिद्ध हो गई तथा आपको काफी प्रतिष्ठित रूप में देखा जाने लगा। आपने अपने काम को केवल स्वयं तक ही नहीं सीमित रखा अपितु समाज के विभिन्न वर्गों तक भी पहुंचाने का कार्य किया, इसी कड़ी में आप ने प्रसिद्ध संस्था, पानी फाउंडेशन (Paani Foundation) के तत्वावधान में प्रख्यात फिल्म अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) जी के साथ भी काम किया है।

ज्योति जी को ब्यूटी एक्सपर्ट का कार्य करते हुए लगभग 25 वर्ष हो गया है। आप रोशनी हर्बल ब्यूटी पार्लर (Roshni Herbal Beauty Parlour) नाम से अपना पार्लर चलाती है। आपके काम की पूरे अकोला में बहुत तारीफ़ होती है। आप प्रायः समाचार पत्रों में किसी को वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाते हुए जब पढ़ती थी तो मन में यह भावना उत्पन्न होती थी कि काश वह भी ऐसा कुछ करती। क्योकि आप दिनभर महिलाओं के बाल काटना, उनकी आइब्रो (eye brow) सही करना आदि कार्य करती रहती हैं अंततः आपने तय किया कि इसी क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाए। इसके लिए आप ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) के कार्यालय से संपर्क कर आवेदन पत्र प्रेषित किया। आप ने महज 1 घंटे में 101 महिलाओं की आइब्रो थ्रेडिंग (Eye Brow Threading) करके असाधारण कारनामा कर दिखाया। आपकी इस असाधारण उपलब्धि को 16 फरवरी 2019 को ‘मोस्ट आइब्रो थ्रेडिंग परफॉर्म्ड इन वन अवर’ (Most Eye Brow Threading Performed in One Hour) शीर्षक के साथ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व विक्रम के रूप में दर्ज किया गया। इस बेहतरीन उपलब्धि पर आपकी अत्यधिक प्रशंसा हुई तथा अनेक सम्मानों से विभूषित किया गया। ज्योति विलास विंचाकार जी आज महिलाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में देखी जाती हैं तथा समाज में एक प्रेरणा पुंज बन चुकी हैं।