बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत ने कोलकाता, पश्चिम बंगाल (Kolkata, West Bengal) की रहने वाली शर्मिष्ठा चक्रवर्ती जी (Sharmistha Chakraborty) को इस कदर प्रभावित किया कि आपने एक-एक कर अनेक रिकॉर्ड बना डाले। श्री विमल कुमार चक्रवर्ती जी तथा श्रीमती कृष्णा चक्रवर्ती जी की गोद में 24 मार्च 1987 को जन्मी सुश्री शर्मिष्ठा चक्रवर्ती जी ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत डायबिटीज एजुकेटर (Diabetes educator) के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया। छात्र जीवन में आपके भाई द्वारा सभी से हटकर कुछ कार्य करने की सलाह आपके दिलो-दिमाग में समा गई और आप सदैव इसी दिशा में कार्य करने का सोचने लगी।

समाचार पत्रों को पढ़ने की खासा शौकीन होने के नाते प्रतिदिन उसमें प्रकाशित होने वाले फिल्मी सितारों की फोटो को काट कर एकत्रित करने लगी। जब अधिक संख्या में फोटो वाली अखबारों की कटिंग इकट्ठा हो गई तो आपने इसे वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने का विचार बनाया। इसके लिए आपने विश्व विख्यात संस्था गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Golden Book of World Records) के कार्यालय से संपर्क कर आवेदन प्रेषित किया। फिल्मी सितारों के 3140 फोटो सहित अख़बारों की कटिंग इकट्ठा होने के चलते 4 अक्टूबर 2018 को लार्जेस्ट कलेक्शन ऑफ न्यूज पेपर कटिंग विद फिल्म स्टार फोटोग्राफ्स (Largest collection of news paper cutting with film star photographs) नामक शीर्षक से आपका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया। फिल्मी सितारों के फोटो न्यूज पेपर से एकत्रित करने के इस शौक के कारण बने विश्व रिकॉर्ड की खबर ने आपके फोटो को भी सभी प्रमुख न्यूज पेपर में स्थान दिलवा लिया।

कुछ अलग करने की आपकी आदत जारी रही तथा इसी दिशा में आप कैंडी रैपर का संग्रहण भी करने लगी। 609 कैंडी रैपर का संग्रहण करने के कारण 10 जनवरी 2019 को लार्जेस्ट कलेक्शन आफ कैंडी रैपर्स (Largest collection of candy wrappers) नामक शीर्षक से आपका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पुनः दर्ज हुआ। काफी समय से शर्मिष्ठा चक्रवर्ती जी ने एक ही ब्रांड के साबुन का संग्रह करना प्रारंभ किया था तथा इसे भी वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने का कार्यक्रम बनाया। संपूर्ण तैयारियां करके आपने GBWR के कार्यालय में आवेदन किया। 10 जनवरी 2019 को 2019 साबुन के रैपर्स की 159 मीटर लंबी चेन बना कर लांगेस्ट चेन ऑफ सोप रैपर्स (Longest chain of soap wrappers) नामक शीर्षक से पुनः आपके नाम एक और रिकार्ड दर्ज हुआ। ठीक 1 दिन बाद 11 जनवरी 2019 को 2019 साबुन की 82 मीटर लंबी चैन बनाकर लांगेस्ट चैन ऑफ टॉयलेट सोप (Longest chain of toilet soap) नामक शीर्षक से एक बार फिर से गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

अपने धुन की पक्की तथा लीक से हटकर चलने वाली शर्मिष्ठा चक्रवर्ती जी ने इस प्रकार विभिन्न संस्थाओं में लगभग एक दर्जन कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर अनेक अवार्डों से आपको अलंकृत किया गया है। पूरे कोलकाता में आपकी खास पहचान है तथा लोग आप से प्रेरणा लेते हैं। आपकी असाधारण उपलब्धि को देखते हुए एक संस्था द्वारा आपको डॉक्टरेट की उपाधि से भी विभूषित किया गया है। करोनकाल में आपने बहुत सारे लोगों को कोरोना के लिए जागरूक करने का काम भी किया साथ ही उन्हें यथासंभव मदद भी की इसके लिए आपको कोलकता शहर में कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित भी किया गया।