Related Posts
- किसी एक्सरे में भी नजर नही आते है जो जख्म अपने दे जाते है। लोग कहते है कि आदमी को अमीर होना चाहिए। और हम कहते है कि आदमी में जमीर होना चाहिए।
- इंसान के जीवन में सच्ची सरलता, बातों से नहीं आती, बनावट से नहीं आती, पैसे से नहीं मिलती, विरासत में भी नहीं मिलती। इसे पाने के लिए अपना अहंकार व दम्भ समाप्त करना होता है।
- " खुशियों" का ताल्लुक "दौलत" से नही होता जिसका मन "मस्त" है उसके पास "समस्त" है।
सच्चाई और अच्छाई की तलाश में पूरी दुनिया घूम लो, अगर वह खुद के अंदर नही है, तो फिर वह आपको कहीं नही मिल सकती।