वैसे तो हर व्यक्ति को पगड़ी बाँधकर आनंद की अनुभूति होती है और इसे बाँधने वाले व्यक्ति को अति सम्मानित नज़रों से देखा जाता है, लेकिन जोधपुर निवासी 27 वर्षीय राहुल भाटी (Rahul Bhati) जी ने दूसरों को पगड़ी यानी साफा बाँधकर अपनी शान ही नही अपितु सम्पूर्ण जोधपुर की शान बढ़ाने का बेमिसाल कार्य किया है। अमूमन जितनी समयावधि में एक साफ़ा बाधना भी मुश्किल होता है उतने ही समय मे भाटी जी कई साफे बांध देते है। राहुल जी ने बचपन से ही साफा बाँधने में अपने को इतना तराशा कि एक मिनट से भी कम समय के अन्दर अर्थात 55 सेकंड में एक मीटर चौड़ाई तथा नौ मीटर लंबाई वाले पांच साफे बांधते हुए ‘एक मिनिट में सर्वाधिक संख्या में साफ़ें बांधकर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में स्वर्णाक्षरों ने अंकित कराया।
व्यवसायी श्री जितेंद्र सिंह भाटी जी एवं श्रीमती संतोष भाटी जी के आँगन में राहुल भाटी जी का जन्म 25 दिसंबर 1993 को हुआ था। अत्यंत छोटी-सी उम्र से ही आपको साफा बाँधना अत्यंत पसंद था, फलतः उस छोटी सी आयु से इसका अभ्यास शुरू हो गया। इसमें दिनोदिन निखार आता गया तथा स्कूली दिनों में आयोजित एक कैम्प के दौरान इसका विधिवत प्रशिक्षण भी लिया तत्पश्चात इसका गहन अभ्यास करने लगे। दिनोदिन अभ्यास से आपके हुनर में निखार आता गया तथा समय-समय पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगे। वर्ष 2009 में आयोजित मारवाड़ महोत्सव में पहली बार साफ़ा बाँधने की प्रतियोगिता में राहुल जी ने प्रतिभाग कर तृतीय स्थान प्राप्त किया इससे आपके हौंसले में काफी इज़ाफ़ा हुआ तथा और भी अभ्यास करने लगे। शीघ्रता से साफें बांधने की आपकी इस महारथ से लोग परिचित होने लगे तथा आपको साफा बाँधने के लिए आमंत्रण भी आने लगे। जोधपुर के साफे की संपूर्ण विश्व मे एक अलग ही पहचान है, इसलिए आपको प्रसिद्ध व्यक्तियों के साफे बाँधने के भी आमंत्रण मिलने लगे। फलतः आपके द्वारा जोधपुर के महाराजा गजसिंह जी, प्रसिद्ध अभिनेता रणजीत जी, विख्यात अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जी के वैवाहिक समारोह में, राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी सहित अनेक बड़े राजनेताओं एवं अनेक शख्शियतों को आप साफा बाँध चुके हैं। साफा बाँधने के जुनूनी राहुल जी के मन मे फिर एक विचार आया कि क्यों न कुछ खास किया जाए बस वहीं से मन मे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का खयाल आया। जानकारी प्राप्त कर आपने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड (GBWR) रिकॉर्ड के कार्यालय से दूरभाष संपर्क किया तथा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदनपत्र एवं साक्ष्यों को प्रेषित किया। आपकी इस उपलब्धि में जोधपुर के महाराजा श्रीयुत गज सिंह जी ने सहयोग किया तथा उन्हें आपकी इस सफलता पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की।
संगीत विधा से स्नातकोत्तर कर चुके राहुल भाटी जी हिन्दुतान की खासियत से आज के युवाओं को परिचित कराने के लिए प्रशिक्षित करते हैं साथ ही महिलाओं को भी प्रशिक्षण देते हैं। सभी को निःशुल्क प्रशिक्षण देने वाले राहुल भाटी जी अब और भी प्रख्यात शख्शियतों को साफा बाँधने का सपना रखते हैं।