दिनांक 26/09/2022 को नारायण धाम, दशहरा मैदान स्थित श्री लक्ष्मीनारायण निः शुल्क हॉस्पिटल पर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज 216 घंटे अनवरत चलने वाले विश्व के सबसे लम्बे अखंड श्रीयन्त्र महालक्ष्मी महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया| प्रसिद्ध समाजसेवी एवं ज्योतिषाचार्य स्व. श्री राजू जी महाराज के आशीर्वाद से विश्व में सद्भाव, शांति एवं समृद्धि के उद्देश्य से विगत 22 वर्षों से नारायण परिवार निष्काम भाव से इस यज्ञ का आयोजन करता आ रहा है|
05/10/2022 को नारायण धाम, श्री लक्ष्मीनारायण निः शुल्क हॉस्पिटल पर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज विश्व के सबसे लम्बे अखंड श्रीयन्त्र महालक्ष्मी महायज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। जिसमें अनेकों श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर आनंद प्राप्त किया।
प्रसिद्ध समाजसेवी एवं ज्योतिषाचार्य स्व. श्री राजू जी महाराज की स्मृति में उनके सुपुत्र श्री तन्मय महाराज के मार्गदर्शन एवं सान्निध्य में यह अनुष्ठान संपन्न हुआ। श्री तन्मय महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को बताया कि श्री महालक्ष्मी सभी प्रकार की शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक दरिद्रता दूर करने वाली महाशक्ति हैं और सभी स्वस्थ, सुखी व समृद्ध रहें यही इस यज्ञ का उद्देश्य है।