17 दिसंबर 2020 को हुई छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग की वर्चुअल बैठक नें वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान प्राप्त किया

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी (CG, Governor, Ms. Anusuiya Uikey) को राजभवन में 17 दिसंबर 2020 को हुए वर्चुअल वेबीनार के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड (Golden Book of World Records) के प्रतिनिधि ने वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया। राज्यपाल महोदया ने इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इसके लिए छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग (Chhattisgarh Private Universities Regulatory Commission) एवं उसके अध्यक्ष डॉ शिववरण शुक्ल जी (Chair person, CGPURC, Dr. Shiv Varan Shukla) बधाई के पात्र हैं। इसमें प्रदेश के 15 निजी विश्वविद्यालय जुड़े हुए थे और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर सार्थक संवाद हुआ था। ऐसे आयोजन से अच्छे विचारों का आदान-प्रदान होता है।

इस अवसर पर GBWR की प्रतिनिधि श्रीमती सोनल राजेश शर्मा जी (Ms. Sonal Rajesh Sharma) ने बताया कि आयोग द्वारा 17 दिसंबर 2020 को हुई बैठक में प्रदेश के 15 निजी विश्वविद्यालय जुड़े हुए थे। इस प्रकार पहली बार हुए वेबिनार की यूनिकनेस के कारण GBWR में अप्लाई किया गया था। ऐसा पहला अवसर था जब किसी वेबिनार में इतनी संख्या में निजी विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारी एक साथ शामिल हुए हों और लंबे समय तक ऑनलाइन बैठक हुई हो। राज्यपाल सुश्री उइके जी के मार्गदर्शन में हुए इस वेबिनार की यूनिकनेस को देखते हुए इसे वर्ल्ड रिकार्ड में ‘First webinar of multiple private universities administrative authorities’ शीर्षक के साथ दर्ज किया गया है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ शिववरण शुक्ल जी, आयोग के सचिव श्री रामजी द्विवेदी जी एवं आयोग की प्रशासनिक सदस्य श्रीमती रेणु देशमुख जी भी उपस्थित थीं।