महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन (Mahaveer Intercontinental Service Organization) ने दृष्टिबाधित बच्चों (visually impaired children) के कौशल विकास (skill development) के लिये पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमे भाग लेने के लिए देशभर से लगभग छह सौ बच्चे आये। 28 अप्रैल को शुरु हुए इस वर्कशॉप मे अंधे बच्चों की रोजगार उपलब्ध करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की skill development training का आयोजन किया गया। दृष्टि बाधित बच्चों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम मे उन्हे रोजगारोनमुखी विभिन्न विधाये सिखाई गयी। बंदनवार बनाने से लेकर साबुन, फिनाइल, मिट्टी के बर्तन एवं पूजा की बत्ती आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

सर्वाधिक संख्या मे दृष्टि बाधित बच्चों के लिए आयोजित इस कौशल विकास कार्यक्रम को इसी विशेषता के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Golden Book of World Records) मे स्थान प्राप्त हुआ है। लगातार तीन दिनों तक ऑब्जरवेशन के बाद, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एशिया हेड डॉ मनीष विश्नोई ने महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुष्प जैन जी एवं कार्यक्रम संयोजक श्री लोकेश कावड़िया जी को ‘Largest skill development workshop for visually impaired people’ शीर्षक के साथ
प्रोविज़नल सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए इस विश्व रिकॉर्ड की आधिकारिक घोषणा की।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन के अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव एवं कार्यक्रम संयोजक श्री लोकेश कावड़िया जी (Mr. Lokesh Kavadya) ने बताया कि महावीर इन्टरकान्टिनेटंल सर्विस ऑर्गनाइजेशन एवं अनाम प्रेम (Anam Prem, Mumbai) के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर छत्तीसगढ़ में लगभग 600 अंधे बच्चो ( उम्र 12 वर्ष से 25 वर्ष ) का स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी बच्चों के रहना, खाना, चाय, दूध, नाश्ता, स्टेशन से लाना व छोड़ना की पूरी व्यवस्था महावीर इन्टरकान्टिनेटंल सर्विस ऑर्गनाइजेशन रायपुर की रही। संपूर्ण वर्कशॉप वातानुकूलित भवन कन्वेंशन सेटंर अटल नगर, नया रायपुर में की गयी। यह कार्यक्रम अत्यधिक चैलेंजिंग था क्योंकि बच्चे बहुत ही सेंसिटिव है उनका विशेष ध्यान रखना होता है। स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ ही दृष्टि बाधित बच्चों के लिए विशेष खेल जैसे शतरंज, मार्शल आर्ट, क्रिकेट आदि का आयोजन किया गया। दृष्टि बाधित बच्चों के लिए विशेष क्रिकेट मैच में महाराष्ट्र एवं छ्त्तीसगढ़ की टीम का डे-नाईट मैच करवाया गया जिसमे राष्ट्रीय स्तर के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम मे बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ शासन मे महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक कल्याण विभाग कि मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी (Mrs. Anila Bhediya, Minister- Women & child development and Social Justice) ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। रायपुर शहरवासियों ने भी इस विशेष क्रिकेट मैच का जमकर लुत्फ़ उठाया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ कर्तव्य कावड़िया ने दृष्टिबाधित बच्चों का स्किन केयर जाँच एवं परामर्श करते हुए मुफ्त दवाइयों का वितरण किया। बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमे गायन, वादन, नृत्य, नाटक आदि प्रमुख थे।

1 मई की सुबह सभी दृष्टि बाधित बच्चों द्वारा कान्वेंशन सेंटर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। अपने आप मे अनोखे एवं दुनिया मे पहली बार हुए इस विशेष वृक्षारोपण को most saplings planted simultaneously by visually impaired people शीर्षक के साथ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मे शामिल किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्व रिकॉर्ड बनने के उपलक्ष्य मे नवनीत झा जी, संजय जैन जी, मोतीलाल ओसवाल जी, अशोक जैन जी, जयंत भाई टैंक जी, सहित संस्था के सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।