Related Posts
- कल एक बात सीखी रंगों से,अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है l जीवन में सुख,आनंद मिले तो शुक्र करो, ना मिले तो सब्र करो।
- अच्छे लोगों की परीक्षा न लीजिए, वे पारे की तरह होते हैं कोई उन पर चोट करता है तो वे टूटते नहीं, फिसल कर चुपचाप आपकी जिन्दगी से निकल जाते हैं
- " खूबी" और "खामी" दोनों होती हैं हर इंसान में, बस "फर्क" इतना सा है कि। जो "तराशता" है उसे "खूबी" नजर आती है, और जो "तलाशता" है उसे "खामी" नजर आती है।
जो चाहा वह मिल जाना सफलता है। जो मिला है उसको चाहना प्रसन्नता है।