छत्तीसगढ़ प्रांत में प्लास्टिक सर्जरी (plastic surgery) के पितामह के रूप में विख्यात डॉक्टर सुनील कालड़ा जी (Dr. Sunil Kalda) आज उन मरीजों के लिए भगवान के रूप में जाने जाते हैं, जिनकी आर्थिक हालत कमजोर होने के कारण वह अत्यावश्यक प्लास्टिक सर्जरी कराने में असमर्थ होते हैं। दुर्घटना के चलते, जलने की स्थिति में अथवा एसिड अटैक आदि के उपचार के रूप में जब प्लास्टिक सर्जरी ही अंतिम सहारा रह जाती है और निर्धन मरीजों को कोई और आशा की किरण नहीं दिखती है, तो उन्हें अंधेरे में एकमात्र चिकित्सकीय किरण के रूप में डॉक्टर सुनील कालड़ा जी ही दिखाई देते है।

सेंट्रल एशिया के नामी-गिरामी प्लास्टिक सर्जन में आप की गिनती होती है। डॉ सुनील कालड़ा जी को अत्यंत ही जटिल मामलों की प्लास्टिक सर्जरी में महारथ हासिल है। अभी तक आप एक लाख से भी अधिक सर्जरी करके लोगों को स्वस्थ कर जीवन परिवर्तन कर चुके है। गरीबों के लिए देवदूत बनकर 200 से अधिक कैंप लगाकर लोगों का इलाज कर चुके है। लगभग पच्चीस हजार लोगों के कटे होठों एवं तालु का नि:शुल्क ऑपरेशन (most cleft lip & palate surgery) करने के लिए वर्ष 2017 में आपका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) (GBWR) में दर्ज हुआ है।

एक प्रख्यात चिकित्सक के रूप में कालड़ा कॉस्मेटिक सर्जरी इंस्टीट्यूट एंड बर्न सेंटर (Kalda Cosmestic Surgery Institute and Burn Centre) के माध्यम से लोगों को सुंदर व सुडौल बनाने के अलावा डॉ कालड़ा जी सामाजिक कार्यों में रूचि लेने वाले प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में के रूप में देखे जाते हैं। 1 जुलाई 1960 को जन्मे डॉक्टर सुनील कालड़ा जी का बचपन बहुत मुफलिसी भरा रहा। जब आपकी आयु मात्र दो वर्ष की थी तभी व्यवसाई रहे आपके पिता का देहावसान हो गया। पिताजी की आकस्मिक मृत्यु ने परिवार को घोर गरीबी में धकेल दिया। कुछ समय उपरांत मां भी बीमार हो गई, उन्हें लेकर बार-बार अस्पताल जाने के दौरान आपके अंतर्मन में डॉक्टर बनने की आकांक्षा उत्पन्न हुई। उसी जज्बे के चलते आगे चलकर आपने पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय से वर्ष 1982 में एमबीबीएस (MBBS) तथा 1985 एम एस (MS) करने के उपरांत सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली से 1989 में एम सी एच (प्लास्टिक सर्जरी) तथा 1990 में डी एन बी किया। अपने क्षेत्र की सभी विशिष्ट डिग्री लेने वाले डॉक्टर सुनील कालड़ा जी को अनेक प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है जैसे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा डॉक्टर बी सी राय अवॉर्ड, शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान, इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी अवॉर्ड आदि। विख्यात फोर्ब्स पत्रिका द्वारा किसी भी शख्सियत की प्रशंसा किया जाना सपना होता है। वर्ष 2018 में फोर्ब्स पत्रिका ने भी डॉ सुनील कालड़ा जी पर एक आलेख लिखकर रायपुर के इस सेवाभावी चिकित्सक की प्रशंसा की है।