वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक श्री पारसमल डालचंदजी दुगड़ जी एवं श्रीमती विमलादेवी दुगड़ जी (Mr. Paras mal Dalchandji Dugad and Ms. Vimla devi P. Dugad) का नाम “सबसे लम्बे समय तक चलने वाला योग एवं ध्यान का ऑनलाइन दैनिक कार्यक्रम” (Longest feat of quotidian online session on yoga and meditation) शीर्षक के साथ प्रतिष्ठित गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में शामिल किया गया है।
प्रेक्षाध्यान योग साधना केंद्र (Prekshadhyan Yog Sadhna Kendra), अशोकनगर, कांदिवली, मुंबई, महाराष्ट्र के संचालक एवं निर्देशक दुगड दंपति विगत 25 वर्षों से मुंबई जैसी मोहमयी नगरी में लगातार प्रतिदिन प्रेक्षा ध्यान योग साधना केंद्र का संचालन नि:शुल्क एवं नि:स्वार्थ भाव से कर रहे हैं। इस वर्ष प्रेक्षा ध्यान केंद्र का 25 वां रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। मुंबई महानगर में बिना किसी अवकाश के लगातार जन सामान्य के लिए नि:शुल्क शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवं रचनात्मक कार्यों को छः सौ से अधिक कार्यशालाओं एवं कोरोना महामारी के दौरान एवं पश्चात विगत दो वर्षों से ऑनलाइन योग सेशन का आयोजन करके आपने सेवा एवं समर्पण का एक अनूठा उदाहरण पेश किया है।
करोना महामारी का कारण 21 मार्च 2020 से प्रेक्षाध्यान योग साधना केंद्र में दुगड दंपति ने योग एवं मेडिटेशन के सत्र को ऑनलाइन शुरु किया था ताकी प्रशिक्षर्ती योग एवं मेडिटेशन की साधना को अनवरात जारी रख सकें। 775 दिनों से प्रतिदिन प्रसारित ऑनलाइन योग और ध्यान का ऑनलाइन सेशन प्रतिदिन चलाने के लिए आपका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में स्वर्णक्षारों में अंकित हो गया है। योग और ध्यान का ऑनलाइन सेशन आज भी अनावरत जारी है। आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के सपनों को साकार करता एवं आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा अनुशासित “प्रेक्षाध्यान योग साधना केंद्र” जन-कल्याण एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करते हुए नए कीर्तिमान बना रहा है।
इस सफलता पर परिवार के सदस्यों (पुत्र-राजेंद्र , पुत्रवधु – निशा, पुत्री- सीमा, यशिका) सहित प्रेक्षा परिवार एवं शुभेक्षुओं ने दुगड़ दम्पति को बधाई प्रेषित की।