पेशे से एक फार्मास्यूटिकल कंपनी में एरिया मैनेजर उज्जैन, मध्य प्रदेश निवासी श्री पुष्पेंद्र सिंह वाधवा जी (Mr. Pushpendra Singh Wadhwa) की प्रख्यात गायक हरफनमौला किशोर कुमार जी (Kishore Kumar) के गायन के प्रति ऐसी दीवानगी है कि आपने किशोर कुमार जी के गीतों का संग्रह करना शुरू कर दिया। लगभग 8 वर्षों की घोर मेहनत के उपरांत किशोर दा द्वारा गाए गए कुल 2905 गानों में से 2804 गानों का आपने अपने बेमिसाल संग्रह कर लिया।
अभी तक संपूर्ण विश्व में किसी भी व्यक्ति द्वारा, किसी गायक द्वारा गाए गए इतनी संख्या में गीतों का संग्रह न होने की दशा में, श्री वाधवा जी के एक करीबी मित्र ने इस बेमिसाल संग्रह को वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज कराने की सलाह दी। श्री वाधवा जी ने इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के कार्यालय से संपर्क किया। संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के उपरांत अपने गीतों के इस संग्रहण को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स को आवेदन पत्र प्रेषित किया। पुष्पेंद्र सिंह जी के पास गीतों का संग्रहण एम पी 3 (MP3) के रूप में है जिसे आपने सभी गीतों को गुणवत्ता परक सूचीबद्ध भी किया है ताकि उन्हें खोजना पड़े तो अल्पावधि में खोजा जा सके। आपके द्वारा गीतों की सूची को देखकर मात्र 5 मिनट के अंदर किसी भी गीत को खोजा जा सकता है। समस्त जांच पड़ताल करने के उपरांत एवं सम्यक औपचारिकताओं के बाद श्री पुष्पेंद्र सिंह जी का संग्रहण गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किए जाने के लिए नियत मानक पर खरा उतरा। 22 सितंबर 2014 को आपका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में किसी गायक द्वारा गए सर्वाधिक गीतों के संग्रहकर्ता (largest collection of songs sung by a singer) शीर्षक के साथ दर्ज हो गया।
सेवानिवृत्त लेखा परीक्षक श्री खुशाल सिंह जी एवं श्रीमती चरणजीत कौर जी के घर 18 सितंबर 1974 को जन्मे श्री पुष्पेंद्र सिंह जी की इस सफलता पर उद्योग जगत, राज नेताओं तथा अनेक उच्चाधिकारियों द्वारा बधाई देने का तांता लग गया। आज आपकी गिनती शहर के संगीत प्रेमी एवं सम्मानित नागरिक के रूप में की जाती है। इस सफलता से उत्साहित होकर श्री पुष्पेंद्र सिंह जी का सपना है कि अन्य गीतकारों के गीतों का भी विशाल संग्रहण किया जाए।