पेशे से एक फार्मास्यूटिकल कंपनी में एरिया मैनेज,र उज्जैन ,मध्य प्रदेश निवासी श्रीयुत पुष्पेंद्र सिंह वाधवा (Pushpendra Singh Vadhva) जी की, प्रख्यात गायक किशोर कुमार के गायन के प्रति ऐसी दीवानगी कि उन्होंने किशोर कुमार जी के गीतों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया ।लगभग 8 वर्ष की घोर मेहनत के उपरांत किशोर दा द्वारा गाए गए कुल 2905 गानों में से 2804 गानों का आपने बेमिसाल संग्रह कर लिया ।अभी तक संपूर्ण विश्व में किसी भी व्यक्ति द्वारा, किसी गायक द्वारा गाए गए इतनी संख्या में गीतों का संग्रह न होने की दशा में, वाधवा जी के एक करीबी मित्र, जिनका खुद का भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व रिकॉर्ड दर्ज है, ने इस संग्रहण का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराने की सलाह दी। श्रीयुत वाधवा जी ने इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के कार्यालय से संपर्क किया ,संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के उपरांत अपने गीतों के इस संग्रहण को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को आवेदन पत्र प्रेषित किया। वाधवा जी के पास गीतों का संग्रहण यम पी 3 के रूप में है इसके साथ ही आपने सभी गीतों को गुणवत्ता परक सूचीबद्ध भी किया है ताकि उन्हें खोजना पड़े तो अल्पावधि में खोजा जा सके। आपके द्वारा गीतों की सूची को देखकर मात्र 5 मिनट के अंदर किसी भी गीत को खोजा जा सकता है। समस्त जांच पड़ताल करने के उपरांत एवं सम्यक औपचारिकताओं के बाद श्री पुष्पेंद्र सिंह जी का संग्रहण गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने के लिए नियत मानक पर खरा उतरा। 22 सितंबर 2014 को आपका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में दर्ज हो गया। सेवानिवृत्त लेखा परीक्षक श्री खुशाल सिंह एवं श्रीमती चरणजीत कौर के घर 18 सितंबर 1974 को जन्मे श्री पुष्पेंद्र सिंह जी की इस सफलता पर उद्योग जगत, राज नेताओं तथा अनेक उच्चाधिकारियों द्वारा बधाई देने का तांता लग गया। आज आप की गिनती शहर के सम्मानित नागरिक के रूप में की जाती है। इस सफलता से उत्साहित होकर श्री पुष्पेंद्र सिंह जी का सपना है कि अन्य गीत कारों के गीतों का भी विशालकाय संग्रहण किया जाए।