लेह से करदूंगाला तक की विश्व की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड जिसकी ऊंचाई 18380 फीट है उस पर यदि स्कूटर चलाना हो तो अतिसावधानी रखनी होगी, क्योंकि तनिक भी नजर चूकी तो दावत देती मौत सामने होती हैं। ऐसे घुमावदार एवं खतरनाक स्थान पर आँखों पर पट्टी बांधकर 39 किलोमीटर तक गीयरलेस स्कूटर चलाना एक बार तो सुनने में भी अविश्वसनीय सा लगता है लेकिन यदि कोई इसे वास्तविकता में करने की बात कहें तो सुनकर भी डर लगता है, लेकिन डर के आगे ही जीत है और इस रोमांचक एवं अविश्वसनीय कारनामे को करने वाले शख्सियत का नाम है, जीत त्रिवेदी (Jeet Trivadi)।

गुजरात प्रांत के एक 20 वर्षीय इंजीनियरिंग के छात्र जीत त्रिवेदी को आँखों पर पट्टी बांधकर बड़े-बड़े कारनामे करने में महारथ हासिल है। स्कूल में पढ़ने के समय कम उम्र से ही जीत ने आँखों पर पट्टी बांधकर भांति-भांति के कार्य करना प्रारंभ कर दिए थे, धीरे-धीरे जीत को इसमें आनंद आने लगा और फिर समय के साथ कठिन से कठिन काम भी करने लगे। जीत त्रिवेदी आँखों पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बनाने लगे, साइकिल चलाने लगे, चेस खेलने लगे, किताबें पढ़ने लगे, राइफल शूटिंग, स्केटिंग जैसे अनेक कार्य ब्लाइंडफोल्डेड करने लगे एवं धीरे-धीरे इसमें उन्होंने महारथ हासिल कर ली। इसके साथ ही जीत त्रिवेदी ने गुजरात में तीन बार चेस में जिला चैंपियनशिप का खिताब जीता तथा इसके अलावा अनेक उपलब्धियां हासिल की।

ब्लाइंडफोल्ड कैटेगरी में यानी आँखों पर कुछ भी ना दिखने वाली काली पट्टी बांधकर आपने 18 सितंबर 2016 को लेह से करदूंगला तक की विश्व की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड पर गीयरलेस स्कूटर चलाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में अपना नाम दर्ज कराया इस अद्भुत कार्य के बाद जीत त्रिवेदी का नाम पूरे विश्व में जाना जाने लगा। इसके बाद तो जीत ने बड़े-बड़े कार्यों को करना प्रारंभ कर दिया एवं विश्व रिकॉर्ड की झड़ी सी लगा दी। 21 दिसंबर 2016 में ब्लाइंडफोल्डेड होकर यानी आंखों में पट्टी बांधकर 30 सेकंड में 35 गुब्बारे फोड़ कर विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया साथ ही एक मिनट में 42 गेंदों को आँखों में पट्टी बांधकर ब्लाइंडफोल्डेड कैच करने का भी विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। एक मिनट में 107 फ्लैशकार्ड्स को आँखों पर पट्टी बांधकर पढ़ने का अद्भुत कारनामा भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। 26 जनवरी 2018 को जीत त्रिवेदी ने 10 किलोमीटर तक ब्लाइंडफोल्डेड स्केटिंग मैराथन करते हुए विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया एवं उसी दिन आपने ब्लाइंडफोल्डेड स्केटिंग करते हुए बॉस्केटबॉल को ड्रिब्लिंग करने का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सभी को अचंभित करते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (GBWR) में नाम दर्ज कराया। 1 अक्टूबर 2019 को पुनः जीत त्रिवेदी ने एक अजूबे की तरह कारनामा कर दिखाया, आपने ब्लाइंडफोल्ड कैटेगरी में 26 किलोमीटर तक मैराथन साइकिलिंग करते हुए एक बार पुनः कीर्तिमान स्थापित किया, इस प्रकार आज तक जीत त्रिवेदी के नाम पर 7 विश्व रिकॉर्ड दर्ज है जो सभी ब्लाइंडफोल्डेड कैटेगरी में हैं।

जीत की इस असाधारण प्रतिभा को देखकर देश की अनेक जानी-मानी हस्तियों ने आपको सम्मानित किया है जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सहित अनेक हस्तियां जैसे कैबिनेट मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, पूर्व वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल जी, गुजरात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जीतू भाई बगनानी जी, भावनगर के मेयर, गुजरात के खेल मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी जी आदि प्रमुख हैं। जीत त्रिवेदी ने मॉरीशस में आयोजित इंटरनेशनल डिबेट कंपटीशन में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, इसके अतिरिक्त विविध क्षेत्रों में अभी तक लगभग 125 प्रमाणपत्र अर्जित किए हैं। भावनगर निवासी श्री विपुल भाई त्रिवेदी एवं श्रीमती साधना सिंह त्रिवेदी के इस असाधारण बेटे पर आज गुजरात प्रांत ही नहीं बल्कि पूरे भारत को गर्व है। जीत त्रिवेदी अपनी प्रतिभा से अपने ही तरह अन्य बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं एवं इस दिशा में तेजी से प्रयासरत हैं, ताकि प्रतिभाओं की एक बड़ी श्रृंखला तैयार हो सकें।