अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन (Akhil Bharatvarshiy Maheshwari Mahila Sanghathan) ने नए कार्यकारिणी के गठन के उपरांत सभी महिला पदाधिकारियों की मीटिंग आयोजित की परंतु दिनांक 25 मई 2020 को आयोजित यह मीटिंग कुछ अनोखेपन के कारण गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में स्वर्णाक्षरों में अंकित होने में सफल रही।

 

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशा माहेश्वरी जी ने बतलाया कि संगठन की इस मीटिंग कि विशेषता यह थी कि इसमें 1000 महिलाओं ने ऑनलाइन हिस्सा लिया। आज कोरोना महामारी ने सभी को घर पर बैठने को मजबूर कर दिया है परन्तु अक्सर घर में ही रहनेवाली महिलाओं ने अपने कर्म एवं समाज के प्रति ज़िम्मेदारी दिखाते हुए इस अपातकाल में भी कार्य करने एवं उसकी प्लानिंग करने हेतु ऑनलाइन मीटिंग करने का फैसला लिया। संगठन सचिव श्रीमति मंजू बांगड़ जी ने बतलाया कि महिलाओं की इस ऑनलाइन मीटिंग में भविष्य में किए जाने वाले कई कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है। संगठन की शाखा “व्यक्तित्व विकास एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण समिति” कि प्रभारी श्रीमति नम्रता बियानी जी के अनुसार इस मीटिंग के द्वारा संगठन ने अपने कार्यकर्ता बहिनों को समय के साथ तकनीकी रूप से तैयार होकर काम करने का संदेश दिया है। ABMMS की राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री श्रीमती मधु ललित बाहेती जी ने इस अनोखे मीटिंग के गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (GBWR) में दर्ज होने पर सभी को बधाई दी।

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि डॉ मनीष विश्नोई ने कहा के महिला संगठन द्वारा आयोजित यह ऑनलाइन मीटिंग वास्तव में ना केवल अनोखी वरन सभी के लिए प्रेरणादायक है, यह महिला जागृति एवं सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण है अतः इसे “लार्जेस्ट ऑनलाइन एक्जीक्यूटिव कमेटी मीटिंग ऑफ वूमेन” शीर्षक के साथ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Golden Book of World Records) में शामिल किया जा रहा है एवं विश्व रिकॉर्ड की अधिकृत घोषणा करते हुए प्रोविजनल ई-सर्टिफिकेट जारी किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन मीटिंग में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित गीता परिवार के श्री संजय मालपानी जी ने संगठन कि इस उपलब्धि पर बधाई दी एवं मोटिवेशनल स्पीकर तथा एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री गोविन्द माहेश्वरी जी ने अपने स्पीच से संगठन की सभी महिलाओं में जोश भर कर अच्छे कार्य हेतु प्रेरित किया।