गोवा की बेहतरीन इमारतों ,आलीशान भवनों, होटलों, स्कूलों ,कालेजों आदि के खूबसूरत डिजाइनिंग के लिए आर्किटेक्ट जगत का ख्याति प्राप्त नाम है श्री सिद्धार्थ दयानंद नायक (Siddharth Dayanand Nayak) ।गोवा में बने एक से बढ़कर एक लाजवाब भवन आपके शिल्प कौशल का बयान खुद-ब-खुद करते दिखाई देते हैं। गोवा प्रकृति प्रदत अनुपम उपहार के रूप में हमारी धरती पर विद्यमान है ।गोवा का प्राकृतिक परिवेश विभिन्न उद्योगों के विकास हेतु आधारीय संरचना प्रदान करने की नैसर्गिक स्थिति में है बशर्ते इससे लोगों को परिचित कराना आवश्यक है ।इसी सोच को आधार में रखते हुए श्री दयानंद नायक ने अपने साथियों से परामर्श करके कुछ नया करने का विचार बनाया ।वाइब्रेंट गोवा फाउंडेशन एवं इंस्टीट्यूट आफ इंडियन इंटीरियर डिजाइनर्स गोवा सेंटर के नेतृत्व में जिसमें आप चेयरमैन के पद पर आसीन हैं विश्व की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाने का निर्णय लिया ।अपने सहयोगियों से विचार करके आपने यह तय किया कि इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कराया जाएगा , इसके लिए आप ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के कार्यालय से संपर्क किया तथा समस्त नियम कानून की जानकारी प्राप्त की। इस परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए अक्टूबर 2019 में ग्लोबल एक्सपो समिट का आयोजन किया गया। क्योंकि पेंटिंग बनाई जानी थी इसलिए समाज के सभी वर्ग, कला प्रेमियों स्कूलों, कालेजों को भी इसमें प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया इसी के साथ पेंटिंग बनाने के लिए आवश्यक सामग्रियों की भी व्यवस्था की गई ।आखिर में वह घड़ी आई 17 अक्टूबर 2019, स्थान डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम गोवा सुबह 9:00 बजे से पेंटिंग बनाने की शुरुआत की जानी थी लेकिन मौसम की खराबी होने के कारण लगभग 3:00 बजे से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ ।आयोजक गण को मौसम के खराब होने का पूर्व अंदाजा था इसीलिए बरसात से बचाने हेतु पूर्ण व्यवस्था की गई थी। विशालकाय पेंटिंग बनाने में लगने वाली समस्त सामग्रियों की व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी। कई टीमों का गठन किया गया और समाज के प्रत्येक वर्ग तथा सभी कला प्रेमियों ने उन्मुक्त भाव से इसमें प्रतिभाग किया, इसके अतिरिक्त देश के कोने कोने सहित विदेशों से भी कुछ लोग आए। कार्यक्रम के दौरान का नजारा अद्भुत था एक तरफ जबरदस्त बरसात तो दूसरी तरफ कला प्रेमियों का उत्साह इस पर आयोजकों की भव्यतम तैयारी पूरे वातावरण को मनमोहिनी रूप में परिवर्तित कर दिया था । 17 अक्टूबर 2019 को 9:00 बजे से प्रारंभ होकर दूसरे दिन तक लगातार पेंटिंग बनाने का कार्य जारी रहा और अंततः 1000 फीट लंबी पेंटिंग जब बनकर तैयार हुई तो कार्यक्रम का बारीकी से सघन निरीक्षण कर रहे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) के एशिया प्रभारी डॉ मनीष विश्नोई जी ने जब इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने की घोषणा थी तो समस्त जन समुदाय हर्षित हो उठा श्री सिद्धार्थ दयानंद नायक जी एवं उनकी टीम की खुशी का ठिकाना न रहा, सभी हर्ष से भाव विह्वल हो उठे ।गोवा को अंतरराष्ट्रीय फलक पर इतनी ख्याति दिलाने के लिए गोवा के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आप को सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम ने लोगों का ध्यान गोवा के प्रति आकर्षित किया और इससे प्रभावित होकर सिद्धार्थ दयानंद नायक जी का इरादा है कि भविष्य में इससे भी बेहतरीन उपलब्धि हासिल करने का आयोजन किया जाए।
तात्कालिक लेख
भारतीय चंद्र मिशन पर आधारित पहली काव्य पुस्तक
इस 150 पृष्ठ के ग्रंथ को संपादिका डॉ. आशा आजाद …Read More »चक्रासन में सबसे तेज़ 100 मीटर दूरी तय करके रचा विश्व कीर्तिमान: कमल शर्मा
हरियाणा के टोहाना में रहने वाले पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र …Read More »रायबरेली का सपूत शिववरण शुक्ल आज विश्व प्रसिद्ध मूर्धन्य विद्वान एवं अनुपम राष्ट्रभक्त
पं० राम प्रसाद शुक्ल सरवरियन का जन्म पुरवा, शिवनगर-रायपुर गौरी …Read More »इस्कॉन प्रीचिंग सेंटर रायपुर द्वारा एक ही स्थान पर एक साथ सर्वाधिक श्री कृष्ण जी की प्रतिमाओं के महाभिषेक कर विश्व कीर्तिमान स्थापित
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ – इस्कॉन (International Society for Krishna Consciousness) एक वैदिक …Read More »महाशिवरात्रि पर सिंधी समाज द्वारा 51 टन साबूदाने की खिचड़ी प्रसादी वितरण कर बनाया विश्व कीर्तिमान
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन …Read More »इस्कॉन ने जगदलपुर में डिवाइन रॉक आयोजित कर रचा इतिहास, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
इस्कॉन द्वारा कृषि कालेज, जगदलपुर में आयोजित इस विशालतम डिवाइन …Read More »प्रधानमंत्री मोदी जी के अमृतकाल तक प्रधानमंत्री बने रहने की कामना के साथ डॉ. शिववरण शुक्ल जी ने रेकॉर्ड समय तक मंत्र जपते हुए माँ गंगा को सबसे लंबी पुष्प माला अर्पित की
पृथ्वी रत्न श्री मोदी जी (Prathvi Ratna Mr. Narendra Modi) …Read More »एसोसिएशन ऑफ़ इनर व्हील क्लब इन इंडिया का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज
इंदौर, मध्यप्रदेश के होटल शेरेटन ग्रैंड में एसोसिएशन ऑफ़ इनर …Read More »AKSA इंटरनेशनल ने एवियेशन शिक्षा एवं प्रशिक्षण देकर रचा विश्व कीर्तिमान, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
AKSA इंटरनेशनल भारत देश का एक प्रमुख एविएशन प्रशिक्षण संगठन है जो …Read More »सर्वाधिक योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन (Akhil Bharatvarshiya Maheshwari Mahila Sangathan) …Read More »