मध्यप्रदेश में इंदौर के रहने वाले श्री अंकित सिसोदिया (Ankit Sisodiya) आज न केवल जाने-माने मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में प्रसिद्ध हैं वरन अपने हुनर का लाजवाब प्रदर्शन करके विश्वविख्यात गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में अपना नाम दर्ज कराकर संपूर्ण इंदौर शहर तथा पूरे प्रांत का नाम रोशन किया है।
26 मार्च 1981 को जन्मे अंकित सिसोदिया जी के पिता टेलरिंग का कार्य करते हैं लेकिन पुत्र के अंदर कला के गुणों का बीजारोपण बचपन से ही हो चुका था जो आगे चलकर और निखरता गया ।आपने प्रारंभिक पढ़ाई करने के उपरांत कला जगत में जाने को तय किया तथा एनिमेशन के क्षेत्र में डिग्री हासिल कर एक कलाकार के रूप में कार्य करने की तरफ तेजी से अग्रसर हुए एवं एक विद्यालय में अध्यापक के रूप में नियुक्त हो गए। मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में आपकी योग्यता का डंका राष्ट्रीय स्तर पर भी बज चुका है ,पेटीएम इंसाइडर एवं ट्रूली कॉमेडियन द्वारा आयोजित कंपटीशन में अंकित जी ने दिग्गजों को पछाड़ते हुए पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उस कंपटीशन में विजेताओं का चयन जजों और जनता के फैसले से होना था ।आपने अपनी अदायगी से सभी के दिलों को जीत लिया था। विद्यालय में पढ़ाने के साथ-साथ आप अपनी कलात्मकता के क्षेत्र में सतत क्रियाशील रहे हैं, क्योंकि आप अपने तरीके के लाजवाब कलाकार हैं।
वर्ष 2012 में आपने अपनी कला का जादू बिखेरने का एक अद्भुत कार्यक्रम किए जाने का खाका तैयार किया । आपने 12 कलाकारों को लेकर कला का प्रदर्शन प्रारंभ किया वह भी पूरे 12 घंटे 12 मिनट तथा 12 सेकंड तक कार्यक्रम चला। किसी भी आर्टिस्ट द्वारा इस तरह का इतनी समय तक किया जाने वाला विश्व का पहला कार्यक्रम था। आपकी उपलब्धि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज इंदौर का नाम संपूर्ण विश्व में आभायमान हुआ।