अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की ‘महिला अधिकार उत्थान सुरक्षा एवं सशक्तिकरण समिति’ ने “सखी एक्सपो 2021” नाम के साथ 3D वर्चुअल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जिसने इतिहास रचते हुए विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Golden Book of world Records) के एशिया हेड, डॉ. मनीष जी विष्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei ) ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बतलाया अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा 16 से 24 अप्रैल 2021 के दौरान आयोजित यह ट्रेड फेयर अपने आप में अनूठा था क्योंकि यह किसी महिला संगठन द्वारा आयोजित दुनिया का पहला वर्चुअल ट्रेड फेयर था अतः इसे First virtual trade fair organized by women organization शीर्षक के साथ गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति आशा माहेश्वरी जी (Ms. Asha Maheshwari, President, Akhil Bharatvarshiy Maheshwari Mahila Sangathan) ने बतलाया कि वर्चुअल ट्रेड फेयर का उद्घाटन लोक सभा स्पीकर श्री ओम बिड़ला जी (Lok sabha speaker, honorable Mr. Om Birla) ने 14 अप्रैल को किया था एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा “देश मे महिलाए आत्मनिर्भर बनेगी तो देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी। माहेश्वरी समाज का कोरोना के इस दौर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का यह अच्छा प्रयास है। देश में महिलाओं ने हर क्षेत्र में कीर्तिमान हासिल किए है”। श्री बिरला जी की बात को सत्य साबित करते हुए आज अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की महिला अधिकार उत्थान सुरक्षा एवं सशक्तिकरण समिति ने गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है।

समिति की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमति मंजू बांगड़ जी (Ms. Manju Bangad) ने बताया अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की विंग “महिला अधिकार उत्थान सुरक्षा एवं सशक्तिकरण समिति” के अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर योजना को मद्दे-नजर रखते हुए “महेश नवमी” के दिन ‘सखी’ नाम से एक फेस ग्रुप खरीद-बिक्री ग्रुप की परिकल्पना की गई थी, जिसमें सिर्फ माहेश्वरी महिलाओं को स्थान दिया गया था, लेकिन ग्रुप को पब्लिक रखा गया ताकि इधर समाजों के लोग भी उसमें आई हुई पोस्ट को देखकर सैलर से संपर्क कर सामान खरीद सकें। इसी योजना को एक कदम आगे ले जाते हुए ‘सखी एक्सपो 2021’ नाम से एक एक्सपो की परिकल्पना की गई जिसमें महिलाओं की आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है।

ट्रेड एक्सपो की प्रोजेक्ट हेड, श्रीमति गिरिजा सारडा जी (Ms. Girija Sarda) ने बताया, देश में पहली बार किसी भी महिला संगठन द्वारा एक 3D वर्चुअल एक्सपो जो कि 360 डिग्री इन्वायरमेंट पर क्रिएट करते हुए, आयोजित किया गया। 100 स्टॉल का लक्ष्य लेकर शुरू किए गए इस एक्सपो में 130 से अधिक स्टाल ने भाग लिया। महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु इस एक्सपो में ना सिर्फ स्टाल लगाए गए बल्कि ऑडिटोरियम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अपना एक अलग स्थान हासिल कर चुकी महिलाओं को बुलाया गया और उनके अनुभव का फायदा उठाकर हमारी महिलाएं तथा युक्तियां उनसे प्रेरणा पा सके इस उद्देश्य से एक वेब सीरीज का निर्माण किया गया है। ऑडिटोरियम के माध्यम से सभी महिलाओं को प्रेरित करने के लिए सिस्टर शिवानी जी, सहर लतीफ जी, मोनिका पंपलिया जी, सीमा तापड़िया जी, तूलिका तलवार जी, सुनीता तलवार जी, शोभा इंडाणी जी, डॉली जैन जी एवं अवनी बियानी जी जैसी भारत की सशक्त महिलाओं से रूबरू करवाया गया।

समिति की राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री श्रीमती मधु ललित बाहेती जी (Smt. Madhu Lalit Baheti) ने जानकारी दी इस एक्सपो में महिलाओ ने अपने द्वारा निर्मित या दूसरी कंपनियों द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट्स या सेवाओं की खरीद-बिक्री की तथा एक दूसरे के साथ रिलेशन बिल्डिंग भी की जिससे भविष्य में माहेश्वरी समाज के अंतर्गत समाज के ही लोगों के साथ व्यापार करते हुए उचित मूल्यों पर रॉ मैटेरियल तथा खरीद बिक्री का कार्य किया जा सके।

समिति की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमति ज्योति राठी जी (Ms. Jyoti Rathi) एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती शैली कलांतरी जी (Ms. Shaili Kalantari) ने बताया कि इस एक्सपो का एक उद्देश्य यह भी रहा है कि महिलाओं को वर्चुअल ट्रेडिंग के लिए ट्रेनिंग दी जा सके। आज कोविड-19 की महामारी के दौरान वर्चुअल वर्ल्ड एक बड़ी अपॉर्चुनिटी के रूप में उभर कर आया है आज जब सब लोग ऑनलाइन खरीद बिक्री में विश्वास रख रहे हैं तब हमें चाहिए कि इस मौके को भरपूर फायदा उठाते हुए हम अपने आप को वर्चुअल वर्ल्ड में फिट करने की कोशिश करें।

समिति प्रभारी श्रीमति उषा मोहंतो जी (Ms. Usha Mohanto) एवं तकनीकी प्रभारी श्रीमति भाग्यश्री चांडक जी (Ms. Bhagyashri Chandak) ने बताया कि इस एक्सपो के माध्यम से जो ट्रेनिंग होगी उससे फायदा लेकर भविष्य में फ्लिपकार्ट, स्नैपडील ऐमेज़ॉन इत्यादि वर्चुअल प्लेटफार्म पर काम करने में हमारी महिलाएं सक्षम हो सकेंगी।

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GBWR) में स्वर्णिम अक्षरों में नाम दर्ज होने के अवसर पर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की आंचलिक सह प्रभारी श्रीमति स्वाति काबरा, श्रीमति राजश्री मोहता, श्रीमति रश्मि बियानी, श्रीमति कंचन राठी, श्रीमति प्रतिभा नथानी सहित निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमति कल्पना गगदानी जी, कीर्ति काबरा जी, सुरभि जी, रजनीगंधा शेखावत जी आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक नए अध्याय की संज्ञा दी।