लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। जनतांत्रिक प्रणाली में मताधिकार का बहुत महत्व होता है। भारत देश के हर नागरिक को व्यस्क होने अर्थात 18 वर्ष के होने पर यह मताधिकार प्राप्त होता है। लोकतंत्र में जाति, पंथ, नस्ल, आर्थिक स्थिति, धर्म या लिंग के आधार पर किसी को भी इस अधिकार से वंचित नहीं किया जाता है। चुनाव या निर्वाचन, लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके द्वारा जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रतिनिधियों को चुनते है। मतदान, अधिकार के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य भी है। देश के आदर्श नागरिक होने के नाते सभी को अपने इस अधिकार का उपयोग करके अपने प्रतिनिधि का चयन करते हुए सरकार निर्माण में अपने कर्तव्य का निर्वाहन करना चाहिए।

मतदान एवं मताधिकार के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर कई अभियान चलाये जाते हैं। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान 94.3 MY FM द्वारा राज्य के 6 प्रमुख शहरों में मतदाता जागरूकता के लिए लगातार सबसे अधिक समय तक लाइव रेडियो शो प्रसारित किया गया। रडियो के इतिहास में वोटिंग के लिए सबसे बड़े मतदाता जागरूकता कार्यक्रम “माय एफ एम वोटथॉन” (MY FM Votethon) के अंतर्गत प्रदेश के 6 शहरों के 15 रेडियो जॉकी (RJs) ने मिलकर कुल 372 घंटों तक लाइव शो किये। 23 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शुरू हुई इस वोटथॉन को राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीन गुप्ता जी (Mr. Pravin Gupta IAS) की उपस्थिति में लॉन्च किया गया जिसमें मतदान के बारे में जरूरी जानकारी से लेकर मतदाताओं की अपेक्षाओं पर भी खुलकर बात की गई। मतदान जागरूकता के उद्देश्य से सबसे अधिक समय तक की गई लाइव आरजे मैरथॉन को वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में “Longest Radio Broadcast Marathon for Promoting Electoral Participation” के शीर्षक के साथ गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में स्वर्णाक्षरों से दर्ज किया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा प्रसारण के बाद एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान गोल्डन बुक ऑफ़ ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, GBWR) जी द्वारा की गयी जिसमें 94.3 MY FM के CEO श्री राहुल नामजोशी जी (Mr. Rahul Namjoshi, CEO, MY FM), श्री रुपेश जी एवं MY FM के 6 रडियो स्टेशन के सभी रेडियो जॉकी एवं टीम के सदस्य उपस्थित रहे। वोटथॉन के इस एतिहासिक कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक, संगठन प्रमुख, व्यापर मंडल, महिला संगठन एवं युवा भी सम्मिलित हुए।

94.3 MY FM वोटथॉन के दौरान सेलेब्रिटी गायक श्री रविन्द्र उपाध्याय जी, श्री स्वरुप खान जी, लिरिसिस्ट श्री कुणाल वर्मा जी एवं मशहूर लोकगायिका श्रीमती रजनीगंधा शेखावत जी अदि ने भी इस मुहीम से जुड़कर प्रदेशभर के मतदाताओं से वोट देने की अपील की। इवेंट के दौरान तीन दिन तक दिन-रात माय एफएम स्टूडियो में लिस्नर्स का आना-जाना लगा रहा। किसी ने क्रिएटिव पोस्टर्स बनाकर मुहीम को सपोर्ट किया, तो कहीं लाइव बैंड्स, कवि और कॉमेडियंस ने भी चुनाव पर अपने इंटरेस्टिंग कंटेंट के साथ समां बांधा।इस वोटथॉन को सफल बनाने के लिए जयपुर के रेडियो जॉकी कार्तिक (RJ Kartik), रेडियो जॉकी छवि (RJ Chhavi), रेडियो जॉकी नूपुर (RJ Nupur), रेडियो जॉकी मोहित (RJ Mohit) और रेडियो जॉकी ईशान (RJ Eshan) ने 72 घंटों तक लाइव शो किए वहीं कोटा के रेडियो जॉकी कोमल (RJ Komal) और रेडियो जॉकी भावेश (RJ Bhavesh), अजमेर के रेडियो जॉकी शिवाय (RJ Shivay) और रेडियो जॉकी अंजनी (RJ Anjani), उदयपुर के रेडियो जॉकी काव्या (RJ Kavya) और रेडियो जॉकी समय (RJ Samay), बीकानेर के रेडियो जॉकी मयूर (RJ Mayur) और रेडियो जॉकी माहिया (RJ Mahiya) एवं जोधपुर के रेडियो जॉकी रेक्स (RJ Rex) और रेडियो जॉकी पुलकिता (RJ Pulkita) ने 51 घंटों तक लाइव शो किए।

इस कार्यक्रम के दौरान तीन दिनों तक सभी रेडियो जॉकी ग्राउंड पर भी स्टूडेंट्स, कॉर्पोरेट्स और आम जनता से जुड़े रहे। मतदान वाले दिन सुबह से ही माय एफएम के सभी रेडियो जॉकी अलग-अलग वोटिंग बूथ पर पहुंचे। इसके साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर्स को भी सभी रेडियो जॉकी के साथ सेल्फी लेने का मौका मिला। इससे पूर्व भी 94.3 MY FM को “हर घर हेल्दी” मिशन के लिए गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में स्थान प्राप्त हुआ हैं, जिसका सर्टिफिकेट माननीय राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी के कर कमलों से श्री राहुल नामजोशी जी को प्रदान किया गया था।