Related Posts
- इस दुनिया में "सफल" होने का सबसे अच्छा तरीका है उस 'सलाह' पर काम करना जो आप दूसरों को देते हैं पतझड़ में सिर्फ "पत्ते" गिरते हैं नज़रों से गिरने का कोई मौसम नही होता I
- "अच्छाई-बुराई" "इंसान" के "कर्मो" में होती है। कोई "बांस" का "तीर" बनाकर किसी को "घायल" करता है, तो कोई "बांसुरी" बनाकर बांस में "सुर" को भरता है।
- दिल के अच्छे होने से बेहतर है, आप जुबान के अच्छे हों, लोगों का वास्ता पहले जुबान से पड़ता है, दिल तक तो कुछ खास लोग ही पहुंच पाते हैं।
बात इतनी मीठी रखो की कभी वापिस लेनी पड़ जाए तो ख़ुद को कड़वी ना लगे।