कम उम्र में ही सुश्री एकता कपूर जी (Eakta Kapor) ने कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां अर्जित कर ली हैं जो कि सामान्य व्यक्ति के लिए संभव नहीं होता है।

सुश्री एकता कपूर जी ने अपने कैरियर की शुरुआत 17 वर्ष की अल्पायु में ही कर दी थी। शुरुआत में आपने विज्ञापन और फीचर फिल्म निर्माता श्री कैलाश सुरेंद्रनाथ जी के साथ शूटिंग में हिस्सा लेकर किस्मत आजमाने का फैसला किया लेकिन वहां आप असफल रहीं। आगे चलकर आपने विख्यात अभिनेता अपने पिताजी श्री जितेंद्र जी की सलाह पर बालाजी क्रिएशन (Balaji creations) नामक बैनर तले टेलीविजन धारावाहिक की शुरुआत किया। आपने छह कथानक और 3 एपिसोड बनाए लेकिन दुर्भाग्य से शुरुआती दौर में सफलता नहीं मिल पाई। बहुत कठिन परिश्रम के बाद आपने “हम पांच” नामक धारावाहिक बनाया जो काफी सफल रहा तभी से फिर आपने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सुश्री एकता कपूर जी का जन्म 7 जून 1975 को प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री जितेंद्र कपूर जी और श्रीमती शोभा कपूर जी की घर में हुआ। बांबे स्कॉटिश स्कूल (Bombay Scottish School) एवम् आगे चलकर मीठीबाई कॉलेज (Mithibai College) से आपने पढ़ाई की। एकता जी ने कई कार्यक्रम ओपेरा टेलीविजन श्रृंखला और फिल्मों (television soap opera and films) का निर्माण किया है। आपका सबसे लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” का प्रसारण वर्ष 2000 में स्टार प्लस चैनल पर शुरू हुआ था। आपने स्टार प्लस पर 8 से अधिक टेलीविजन शो का निर्माण किया है। आपकी क्रिएटिविटी के बारे में अत्यधिक ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपके सभी कार्यक्रम प्रायः “क” नाम से ही शुरू हुए हैं जिसे आप अपना शुभ मानती हैं। आपने कई टेलीविजन सीरियल जैसे पड़ोसन, कुछ खोना है कुछ पाना है, कहीं तो मिलेंगे, केसर, करम अपना अपना, गुमराह, बड़े अच्छे लगते हैं, सावधान इंडिया, कुमकुम, कसम तेरे प्यार की, नागिन, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, काव्यंजलि, कभी सौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा, किस देश में है मेरा दिल, कसम से, कुसुम, कुटुंब, बंदिनी, कितनी मोहब्बत है, तेरे लिए, प्यार की ये एक कहानी, परिचय-नई जिंदगी के सपनों का, गुमराह, एंड ऑफ इनोसेंस, क्या हुआ तेरा वादा, पवित्र रिश्ता, जोधा अकबर, पवित्र बंधन, मेरी आशिकी तुमसे ही, इतना करो ना मुझे प्यार, कलश-एक विश्वास, कुमकुम भाग्य और ये हैं मोहब्बतें जैसे सीरियल्स का निर्माण किया हैं।

अनेकों सीरियल के अलावा सुश्री एकता जी ने बालाजी मोशन पिक्चर्स (Balaji Motion Pictures) के बैनर तले कई फिल्मों का निर्माण भी किया है जैसे क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, क्या कूल हैं हम, शूट आउट एट लोखंडवाला, लव सेक्स और धोखा, रागिनी एमएमएस सहित अन्य अनेक फिल्में।

अपने शानदार काम के लिए आपको समय-समय पर अनेक पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। वर्ष 2012 में आपको एशिया के इंडो-अमेरिकन सोसाइटी अवार्ड्स (Indo-American Society Awards) और 2014 मे भारत गौरव अचीवमेंट अवार्ड्स (Bharat Gaurav Achievement Awards) 2017 मे इंडियन टेलीविज़न अकडेमी अवार्ड्स (Indian Television Academy Awards), 2018 में फोर्ब्स टाइकून ऑफ टुमारो (Forbes Tycoon of Tomorrow), 2019 में महाराष्ट्र अचीवर्स अवार्ड्स (Maharashtra Achiever’s Award) से सम्मानित किया गया। अभी तक आपको सैकड़ो अवार्ड्स मिल चुके है, वर्ष 2020 में भारत सरकार ने आपको पद्मश्री (Padma Shri) के प्रतिष्ठित सम्मान से विभूषित किया है।