Related Posts
-
सप्ताह के सात वार में आठवा वार "परिवार" और जोड़लो फिर उस आठवे वार को शुभ बनालो, आपके सभी वार शुभ हो जाएंगे, क्यो ज्योतिषियों से पूंछते रहते हो कि मेरे लिये कौन से वार शुभ हैं।
-
हमारी उपलब्धियों में दूसरों का भी योगदान होता है क्योंकि समन्दर में भले ही पानी अपार है पर सच तो यही है कि वो नदियों का उधार होता है।
-
"अच्छे व्यक्ति" के साथ "संबंध" उस "गन्ने" के समान है जिसे आप तोड़ो या मरोड़ो या काटो या फिर कुचल दो, आपको उससे मीठा रस ही मिलेगा कभी किसी को छोटा न समझिए हजारों के कपड़े शोरूम में लटकते रह गए और छोटा सा "मास्क" करोड़ों का व्यापार कर गया।
ज्ञान की बारिश जहाँ भी हो रही हो भीगते रहिए। हर शख्स कुछ न कुछ सिखाता है बस सीखते रहिए।