Related Posts
- "कल्पनाएं" लिखना जितना आसान होता है, "भावनाएं" लिखना उतना ही मुश्किल। मौन और मुस्कान दोनो का इस्तेमाल कीजिए, मौन, रक्षाकवच है, तो मुस्कान, स्वागत द्वार।
- बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है, पर अच्छा आदमी बनना बड़ी बात है।
- पूरी दुनिया की सबसे' 'खूबसूरत' जोड़ी कोन सी है? 'मुस्कुराहट और आंसू' इन दोनों का एक साथ मिलना मुश्किल है लेकिन जब ये दोनों मिलते है वो पल सबसे खूबसूरत होता है।
“जीवन” को इतना शानदार बनाओ की आपको याद करके किसी “निराश व्यक्ति” की आखों में भी चमक आ जाए।