Related Posts
-
' डर' कहता है,यह असंभव है। 'अनुभव' कहता है,यह जोखिम भरा है। ' तर्क ' कहता है,यह कठिन है। परंतु,' साहस ' कहता है, एक बार ' प्रयास ' तो कीजिए।
-
शिक्षा" हमें अंगूठे के निशान से हस्ताक्षर तक ले गयी। टैक्नोलॉजी हमें हस्ताक्षर से फिर अंगूठे के निशान पर ले आई। इसलिये सब फैसले हमारे नहीं होते, कुछ फैसले वक्त के भी होते हैं।
-
सप्ताह के सात वार में आठवा वार "परिवार" और जोड़लो फिर उस आठवे वार को शुभ बनालो, आपके सभी वार शुभ हो जाएंगे, क्यो ज्योतिषियों से पूंछते रहते हो कि मेरे लिये कौन से वार शुभ हैं।
जीवन उन लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ है, जो इसका आनंद ले रहे हैं। उन लोगों के लिए मुश्किल है, जो इसका विश्लेषण कर रहे हैं।