चित्रकला के क्षेत्र में क्या मंत्रों का प्रयोग इस अव्वल दर्जे के साथ किया जाना संभव है कि वह वैश्विक उपलब्धि बन जाए ।सुनने में आठवां आश्चर्य सा लगने वाला यह पूर्णतया सत्य है और इसे कर दिखाने वाले नायाब कला साधक्त का नाम है श्री संजय लश्करी। उज्जैन के निवासी श्री संजय लस्करी (Sanjay Laskari) जी वैसे तो सब टीवी में जनसंपर्क यूनिट में कार्यरत हैं लेकिन आपका परिचय इससे कहीं अधिक है। आपने हिंदू धर्म के मंत्रों के सहारे ऐसी अनुपम कलाकृतियों की रचनाएं की हैं कि वह विश्व की प्रथम कला होने के चलते वर्ष 2014 में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में दर्ज हो चुकी हैं ।बचपन से ही चित्रकारी के नायाब हुनर के स्वामी श्री लश्करी जी ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन चित्र करना शुरू कर दिया था ।किशोरावस्था तक आते-आते आप की गणना श्रेष्ठतम चित्रकार के रूप में की जाने लगी। आपने शुरुआती दिनों में प्रभु महाकाल की कृपा से व्रत रखकर चित्र बनाना प्रारंभ किया इसके चलते आपके अंदर धर्म निष्ठा का विशिष्ट भाव उत्पन्न हुआ जो आपके चित्रकला को एक नए रास्ते पर ले जाने को उद्धत हुआ। आपने अपने चित्रों को बनाना ओम शब्द से प्रारंभ किया इसी प्रकार अन्य ढेर सारे चित्रों को बनाने में अलग-अलग मंत्रों का प्रयोग जैसे गणेश जी के चित्र बनाने में श्री गणेशाय नमः ,भगवान महाकाल सहित अन्य अनेक उत्कृष्ट चित्र आप द्वारा बनाए गए ।प्रख्यात गायक उदित नारायण जी के लिए एक लोगो बनाना था उसे आपने ओम शब्द से अत्यंत ही खूबसूरती के साथ बनाकर प्रस्तुत किया। 125000 मंत्रों का प्रयोग करके एक अद्भुत चित्र बनाकर आपने फिल्म जगत के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी को भेंट किया ।इसी प्रकार 125000 ओमकार मंत्रों का प्रयोग करके एक विशिष्ट चित्र अंबानी परिवार को आपने भेंट किया ।इस तरह आप अन्य बेहतरीन चित्र बनाकर अनेक शख्सियतों को भेंट कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन के दौरान आपने श्रीमद्भागवत गीता के 18 अध्यायों को उकेर के महोत्सव का लोगो बनाया था, जिसकी खूब प्रशंसा की गई थी ।आपकी चित्रकारी के दीवानों को बहुत बड़ी संख्या है ।अनेक प्रसिद्ध शख्सियतों तथा फिल्म जगत की बड़ी हस्तियों जैसे अमिताभ बच्चन ,आमिर खान ,गोविंदा ,उद्योगपति मुकेश अंबानी ,विख्यात टेलीविजन धारावाहिक निर्माता रामानंद सागर जी सहित अनेक प्रसिद्ध शख्सियतों द्वारा आप को सम्मानित किया जा चुका है।