Related Posts
- प्रभू कहते हैं - अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का तुरन्त जबाव दे देता हूँ तो मैं तुम्हारे विश्वास को और पक्का करता हूँ।, अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का तुरन्त जबाव नहीं देता हूँ तो मैं तुम्हारे धैर्य की परीक्षा लेता हूँ।, अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का बिल्कुल भी जवाब नही देता हूँ तो मैने तुम्हारे लिये कुछ और ही अच्छा सोच रखा है |
- सबसे बेहतरीन नजर वो है जो अपनी कमियों को देख सके, क्योंकि नींद तो रोज ही खुलती है पर आँखे कभी-कभी ही।
- ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे, थक न सके हम, फुर्सत के कुछ पल दे, दुआ यही है दिल से कि सबका हो सुखद आज, और उस से भी बेहतर कल दे।
अजीब चलन है दुनिया का दीवारों में आये दरार तो, दीवारे गिर जाती है। पर रिश्तों में आये दरार तो दीवारे खड़ी हो जाती है।